MP Kisan Update: किसान मित्रों अब बस एक मिस्ड कॉल और पूरी फसल की सिंचाई मिस्ड कॉल से पम्प चालू घर बैठे जादू जानिए जुगाड़ की पूरी जानकारी । प्रिय किसान भाइयो mpmandibhav.com के डिजिटल ऑडिशन में आपका स्वागत है मध्यप्रदेश में आज-कल मिस्ड कॉल से चालू होने वाला पम्प बहुत चल रहा है। अब किसान अपने घर में बैठे- बैठे पुरे खेत की सिंचाई कर सकते है।
मध्यप्रदेश में बहुत से इलाके में आज कल किसान भाई ज्यादातर फसल को पानी देने के लिए मिस्ड कॉल से स्टार्ट होने वाला पंप का इस्तेमाल कर रहे है। भारत में ऐसे पंप चार-पांच साल से चलते रहे हैं। जो मोबाईल सिस्टम से चलते है। जानिए इससे जुडी कुछ खास अपडेट।
MP Kisan Missed Call Pump
किसानों ने खुद ही यह सिस्टम डेवलप कर लिया है। मिस कॉल पंप जीएसएम आधारित रिमोट कंट्रोलर स्विच होता है जो मोबाइल कॉल से ऑन और ऑफ होता है। मिस्ड कॉल वाले मोबाइल सिस्टम से किसानों को एग्रीकल्चर पंप शुरू करने और बंद करने में काफी आसानी होती है। मोबाइल एनेबल्ड सिस्टम के इस पंप के चलने का समय भी निर्धारित किया जा सकता है। इससे किसानों को समय, पानी और बिजली या डीजल बचाने में मदद मिलती है।
मोटर के स्टार्टर में उन्होंने मोबाइल वायब्रेट से 6 वोल्ट डीसी रिले को कनेक्ट किया. यह रिले वही है जो टेप-रेडियो में लगती है। फिर इससे 240 वोल्ट एसी रिले को कनेक्ट किया और 240 वोल्ट रिले को स्टार्टर से जोड़ दिया। जब भी वह फोन पर मिस्ड कॉल देते तो फोन के वायब्रेशन (कंपन) से 6 वोल्ट डीसी रिले ऑपरेट होती है। वह 240 वोल्ट एसी को और 240 वोल्ट रिले मोटर के स्टार्टर को ऑन कर देती है।
दो किलोमीटर दूर से ऑपरेट होता है सिस्टम
बिहार राज्य में स्थिति कैमूर में किसान ने ऐसे ही पंप के साथ काम किया है। किसान की मानें तो वो दो किलोमीटर दूर अपने घर पर आराम से बैठकर ही सिंचाई के लिए पंप चला देते हैं। उन्हें सिंचाई के लिए कुएं में लगा मोटर चलाने के लिए खेतों तक नहीं जाना पड़ता। जो सबसे बड़ी सहूलियत है।
MP Kisan Update: किसान मित्रों अब बस एक मिस्ड कॉल और पूरी फसल की सिंचाई मिस्ड कॉल से पम्प चालू घर बैठे जादू जानिए जुगाड़ की पूरी जानकारी