HomeMP BrekingsMP Election Survey 2023 :इस बार मध्यप्रदेश में खिलेगा कमल या उठेगा...

MP Election Survey 2023 :इस बार मध्यप्रदेश में खिलेगा कमल या उठेगा हाथ का पंजा ,हुआ सबसे बड़ा सर्वे जितनी होगी पार्टी को 116 सीटें

MP Election Survey 2023 :इस बार मध्यप्रदेश में खिलेगा कमल या उठेगा हाथ का पंजा ,हुआ सबसे बड़ा सर्वे जितनी होगी पार्टी को 116 सीटें मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) होने हैं. राजनीतिक दल इस चुनाव की तैयारियों में जी जान से जुटे हैं. बीजेपी (BJP) जहां अपनी सरकार बचाने के लिए चुनाव मैदान में उतरेगी, वहीं कांग्रेस (Congress) उसे सत्ता से हटाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है. इस बीच देश के तीन बड़े टीवी चैनलों ने अपने-अपने सर्वे कराए हैं. इनमें से दो सर्वे विधानसभा चुनाव और एक सर्वे लोकसभा चुनाव को लेकर कराए गए हैं. ये सर्व कराया है, एबीपी न्यूज, जी न्यूज और टाइम्स नाउ नवभारत ने. इन तीनों सर्वे को के नतीजें चौंकाने वाले हैं. आइए देखते हैं कि इन सर्वे के नतीजे क्या कहते हैं.

जीत के लिए लगेगी कितनी सीटे (How many seats will it take to win)

mp election opinion poll 2023 101311920
MP Election Survey 2023 :इस बार मध्यप्रदेश में खिलेगा कमल या उठेगा हाथ का पंजा ,हुआ सबसे बड़ा सर्वे जितनी होगी पार्टी को 116 सीटें

मध्य प्रदेश की विधानसभा में 230 सीटें हैं. प्रदेश में सरकार चलाने के लिए किसी पार्टी को 116 सीटें जीतनी होती हैं या इतनी सीटों का उसे समर्थन चाहिए होता है. साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 114 और बीजेजी ने 109 सीटें जीती थीं.

यह भी पढ़िए – दारू ठेका : ऐसे ले सकते हो आप भी शराब का ठेका, बस इन कागजो की होती है जरुरत, महीने में होंगी करोडो की कमाई

इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक (According to intelligence report)

4a28e371fe23b2317dd215053fe46e001680420106596626 original
MP Election Survey 2023 :इस बार मध्यप्रदेश में खिलेगा कमल या उठेगा हाथ का पंजा ,हुआ सबसे बड़ा सर्वे जितनी होगी पार्टी को 116 सीटें

दरअसल, बीजेपी के पास लंबे अरसे से जमीनी स्थितियां अच्छी नहीं होने की सूचनाएं आ रही हैं। संगठन ने अपने स्तर पर जो फीडबैक पहले मंगाया, वह भी पार्टी के लिए उत्साहजनक नहीं था। लगातार एक ही बात आ रही है कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ता अपने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से खुश नहीं हैं और उन्हें अपने दल की सत्ता होने के बावजूद महत्व नहीं मिल रहा है। भाजपा संगठन और सरकार द्वारा कराए गए तमाम सर्वे भी इसी बात के संकेत दे रहे हैं कि राज्य में कांग्रेस का पलड़ा भारी है। इतना ही नहीं इंटेलिजेंस रिपोर्ट में भी सत्ताधारी दल बीजेपी की स्थिति खराब बताई गई।

यह भी पढ़िए –  ग्रामीण अंचल में दबंगो और विधायकों की पहली पसंद Mahindra Bolero के किल्लर लुक ने करा धमाका ,ताबड़तोड़ फीचर्स और तगड़े पावर इंजन ने मचाया सड़को पर बवाल

MP Election Survey 2023 :इस बार मध्यप्रदेश में खिलेगा कमल या उठेगा हाथ का पंजा ,हुआ सबसे बड़ा सर्वे जितनी होगी पार्टी को 116 सीटें

शिवराज का बड़ा बयान (Shivraj big statement)

पूर्व में आई जमीनी रिपोर्ट के बाद पार्टी ने 14 बड़े नेताओं को अलग-अलग जिलों में जाकर वास्तविक स्थिति का पता लगाने की जिम्मेदारी दी थी। इन नेताओं की बीते दिनों भोपाल में जो बैठक हुई, उसमें खुलकर सारी बातें सामने आई। इन नेताओं ने कहा कि वर्तमान स्थिति में चुनाव हो जाए तो बीजेपी 100 सीट भी नहीं ला पाएगी। ऐसे में सीएम शिवराज का “मैं ही सबसे बड़ा सर्वे” वाला बयान साबित करता है कि लगातार आ रहे निगेटिव सर्वे रिपोर्ट्स के वह परेशान हो गए हैं और अब किसी सर्वे रिपोर्ट को स्वीकारने की स्थिति में नहीं हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular