MP bijli bill mafi 2023 खुशखबरी एमपी में बिजली बिल माफ को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा लोग हुए खुश ,जाने डिटेल्स जी हाँ हम आपको बताने जा रहे है की हाल ही में CM शिवराज सिंह चौहान ने बिजली बिल माफ़ी की घोषणा की है जी हाँ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के प्रचार प्रसार के दौरान बड़े -बड़े बिजली बिल को छोटा करने और समर्थ लोगो का बिजली बिल वहन करने की घोसना की है। जिसको लेकर कांग्रेस Cm पर हमला बोल रही है।
यह भी पड़े :-MP Gas Cylinder कांग्रेस के वादों के मुताबिक BJP करेगी गैस सिलेंडर के दाम मे कमी, BJP चुनाव से पहले लाएगी मास्टर स्ट्रोक, जाने डिटेल
MP News
mp में इस वर्ष के अंत तक विधान सभा के चुनाव होने वाले है जिसको लेकर राजनितिक पार्टिया मैदान में उतर रही है। इधर प्रदेश के मुखिया प्रदेश की बहनो और माताओ को लाड़ली बहना योजना के तहत 1000 रूपये दे रहे है। लेकिन उन्होंने लाड़ली बहना योजना के प्रचार प्रसार के दौरान कई बार बिजली बिल माफ योजना की भी बात की ,उन्होंने कहा की बड़े -बड़े बिल से प्रदेशवासियों को बहुत जल्दी राहत मिलेगी और उन्होंने मंच पे ये भी कहा की जो गरीब बिल नहीं चूका पायेगा ,उसका बिजली बिल शिवराज सिंह चौहान सरकार चुकायेगी।
CM shivraj shigh chouhan ने की थी घोषणा
आप लोगो को तो मालूम ही होगा की पिछले कुछ दिनों प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना के प्रचार -प्रसार में थे ,इसी प्रचार प्रसार के दौरान उन्होंने कई बार बिजली बिल को लेकर एक बड़ी बात कही थी उन्होंने मंच से लोगो को सम्भोधित करते हुए कहा था की हम अपने प्रदेश की जनता पर बिजली का बोझ नहीं पड़ने देंगे।
यह भी पड़े :-MP Free Laptop Yojana :CM शिवराज मामा भांजे और भांजियों को 26 जुलाई को देंगे लैपटॉप ,12वी क्लास में लाने होंगे इतने नंबर देखे लिस्ट में अपना नाम
बिजली का बिल ब्रम्हा ने नहीं लिखा
जी हाँ शिवराज सिंह चौहान ने ने मंच पे कहा था की यह बिजली बिल अधिकारियो द्वारा लिखा जाता है,न की ब्रम्हा का लिखा है जिसे कोई बदल नहीं सकता इसी बिच उन्होंने कहा था कि 1 किलो वाट बिजली की खपत अगर कोई भी प्रदेश का गरीब इंसान नहीं भर पाता तो और बिजली बिल भरने में असमर्थ है तो उनका बिजली बिल शिवराज सर्कार उठाएगी। इसके साथ -साथ जिन लोगो को बिजली बिल का बड़ा खर्चा आता है तो उसे भी बहुत जल्द छोटा किया जायेगा। लेकिन हैरानी की बात यह है की अभी तक उनकी घोषणा बिल्जी विभाग के दफतर तक नहीं पहुंच पाई है।
Mp में 1 करोड़ 23 लाख बिजली उपभोक्ता
मध्यप्रदेश में आज के समय में अलग -अलग छेत्रो से लगभग 1 करोड़ 23 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता है। ऐसे में अगर इन परिवारों को चुनाव से पहले बिजली बिल से राहत मिल सकती है तो ,आने वाले चुनाव में शिवराज सरकार को इसका फायदा मिल सकता है।
कांग्रेस ने cm की घोषणा पे शदा निशाना
जी हाँ शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के दौरान ही प्रदेश के पूर्व मंत्री रह चुके और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा की प्रदेश के cm शिवराज अपने कार्यालय में 25000 घोषणाएं कर चुके है ,जिनमे से केवल नाम मात्र की घोषणाएं पुरी हुई है। जबकि 20000 घोषणाएं जैसे की वैसी पड़ी है। चुनाव आते ही उन्हें अपनी घोषणाएं याद आ रही है ,लेकिन अब जनता समझ चुकी है।