Homeब्रेकिंग न्यूज़MP :नौकरी के लिए युवक की अजीब चेतावनी:कहा- अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिली...

MP :नौकरी के लिए युवक की अजीब चेतावनी:कहा- अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिली तो HIV संक्रमित हो जाऊंगा

MP:शासन-प्रशासन से अपनी मांगें मनवाने के लिए आपने लोगों को तरह-तरह के जतन करते देखा और सुना होगा। लेकिन एक युवक ने तो खुद को जानलेवा बीमारी से पीड़ित करने देने की धमकी दी है।

HIV संक्रमित पिता की मौत के 18 साल बाद भी अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिलने से खफा जबलपुर के एक युवक ने चेतावनी दी है। उसने कहा है- अगर अब नौकरी नहीं मिलती है तो वो खुद को HIV संक्रमित कर लेगा। युवक ने हाल ही में ब्लड सैंपल देकर अपना HIV टेस्ट कराया था। रिपोर्ट निगेटिव आई है।

युवक के मुताबिक, अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिलने पर वह 1 दिसंबर को HIV संक्रमित ब्लड का इंजेक्शन लगाकर खुद को पॉजिटिव करेगा। युवक ने इसकी सूचना जबलपुर कलेक्टर, एसपी, मेडिकल कॉलेज प्रशासन और गढ़ा थाना पुलिस को दी है।

युवक ने बताया कि उसके पिता नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में चौकीदार के रूप में कार्यरत थे। साल 1995 में पिता को HIV संक्रमित होने की जानकारी मिली। बीमारी से लड़ते-लड़ते 9 साल बाद 2004 में उनकी मौत हो गई। पिता की मौत के बाद मां और हम दो भाइयों के ब्लड की HIV जांच हुई। मां की रिपोर्ट भी HIV पॉजिटिव आई। जबकि, उसकी और उसके छोटे भाई की रिपोर्ट निगेटिव आई।

रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद से मेडिकल कॉलेज में संचालित एआरटी सेंटर में मां का इलाज चल रहा है। पिता की मौत के बाद घर में बड़ा होने के नाते परिवार के भरण-पोषण के खर्च की जिम्मेदारी उस पर आ गई। युवक के परिवार में मां के अलावा पत्नी, एक बेटी, छोटा भाई, उसकी पत्नी और उसकी एक बेटी है। दोनों भाई प्राइवेट जॉब कर घर खर्च चला रहे हैं।

बता दें, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मानवीयता के आधार पर चौकीदार के बड़े बेटे (युवक) की विशेष अनुकंपा नियुक्ति का प्रस्ताव चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के मार्फत सामान्य प्र�

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular