Mouni Roy: बिना ब्लाउस के साड़ी पहने मोनी रॉय का दिखा ग्लैमरस लुक,कुछ ही देर में वाइरल हुई फोटोज और वीडियो,देखे: मौनी रॉय अपने ग्लैमरस अंदाज से सभी को इंप्रेस करती हैं. साथ ही उनका फैशन सेंस भी कमाल का है। यही वजह है कि वह वेस्टर्न आउटफिट के साथ-साथ देसी लुक में भी अट्रैक्टिव लगती हैं। मौनी ने साड़ी में फैंस के लिए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उनका दिलकश लुक सभी को दीवाना बना देता है. वैसे मौनी की फोटोज आने से पहले ही उन्होंने वीडियो में अपना लुक दिखाया था. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं मौनी ने अपने साड़ी लुक की तस्वीरें शेयर की हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों में मौनी अपने एलीगेंट साड़ी लुक को फ्लॉन्ट कर रही हैं। यह कमर के नीचे पहनी जाने वाली साड़ी और पल्लू को कवर करती है और सुडौल फिगर को फ्लॉन्ट करती है। वहीं उनकी साड़ी की बात करें तो ये पूरी तरह से ट्रेडिशनल है. मौनी ने डार्क मैरून शेड की साड़ी पहनी हुई है। जिस पर गोल्ड कलर में फ्लोरल मोटिफ्स हैं। वहीं, साड़ी का बॉर्डर गोल्डन है।
साड़ी में सोने के साथ-साथ पीले और नीले रंग में फ्लोरल प्रिंट हैं। वहीं मौनी ने इस ट्रेडिशनल प्रिंटेड कांथा साड़ी के साथ स्ट्रैपलेस ब्लाउज पेयर किया। जो मैचिंग साड़ी फैब्रिक से बनी है। इस ब्लाउज में स्ट्रैपलेस डिज़ाइन है। जिसके निष्पादन के लिए केवल एक पतली पट्टी ही देखी जा सकती है। वहीं मौनी ने साड़ी के साथ हैवी गोल्ड ईयररिंग्स पेयर किए।
मेकअप की बात करें तो मौनी ने स्मोकी आईज के साथ मैट फिनिश और फ्लॉलेस बेस रॉक किया है। वहीं पिंक न्यूड लिपस्टिक और ओपन वेवी कर्ली बाल काफी इफेक्टिव लगते हैं। मौनी का ये पूरा लुक एक साथ ट्रेडिशनल और गॉर्जियस लग रहा है. इसे देखने के बाद फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
वैसे यह पहली बार नहीं है जब मौनी देसी लुक में इतनी हॉट नजर आई हो। मौनी जब भी साड़ी का चुनाव करती हैं तो अपने मेकअप और ब्लाउज को बोल्ड लुक में रखती हैं। जो फैंस के सामने उनका हॉट अंदाज बना देती है.
एक्ट्रेस मौनी की हिम्मत शादी के बाद भी नहीं रुकती है। आए दिन एक्ट्रेस का एक से बढ़कर एक हॉट और बोल्ड लुक सामने आता है, जो मिनटों में नेटिज़न्स के बीच वायरल हो जाता है। इसी कड़ी में मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम के जरिए अपना नया लुक फैंस के साथ शेयर किया. मौनी का ये बोल्ड अंदाज फैंस की रातों की नींद हराम करने के लिए काफी है. हालांकि मौनी इस दौरान बेहद खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने अपने ब्लाउज और स्टाइल से इस साड़ी को बोल्ड टच देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
मौनी रॉय के इस लुक की बात करें तो एक्ट्रेस इस दौरान लाल रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. बॉर्डर पर जरी वर्क वाली यह साड़ी मौनी पर बहुत अच्छी लगती है। एक्ट्रेस ने साड़ी को मैचिंग प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज़ के साथ टीमअप किया। इसके साथ ही मौनी इस वीडियो में पल्लू लहराती नजर आ रही हैं तो कभी बड़बड़ाती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही मौनी अपनी टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट करने के लिए पल्लू पर हिलती-डुलती नजर आईं।
महत्वपूर्ण खबरे
Web Series actress : वेब सीरीज में बोल्ड सीन देकर इन अभिनेत्रियों ने मचाया तहलका, बवाल
Web Series actress : वेब सीरीज में बोल्ड सीन देकर इन अभिनेत्रियों ने मचाया तहलका, बवाल
Web Series Trailer Out : उल्लू ऐप की का ट्रेलर रिलीज होते ही इन्टरनेट पर लगाई आग , यहां देखें
hot Web Series : चुपके से मिलने आता और करता है एक गंदा काम देखें ये नई वेब सीरीज