Automobile Desk :-
आज कल 5G मोबाईल का मार्केट में बहुत ही क्रेज चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से मोटोरोला कंपनी के मोबाईल की मार्केट में डिमांड बहुत कम हो गई है। इसलिए मोटोरोला कंपनी ने ऑटोमार्केट में अपनी पकड़ बनाने के लिए Motorola E32s को मार्केट में लाया। और मोटोरोला कंपनी के 5G स्मार्टफोन के आते ही मार्केट में इसने धूम मचा दी। आप भी अगर 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो आप भी Motorola E32s के बारे में सोच सकते है। यह भारत में मिलने वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। आगे देखे इस मोबाईल से जुड़े हुए शानदार फीचर और Motorola E32s से जुडी सारी डिटेल्स।
भारतीय बाजार में मोटोरोला Motorola E32s मॉडल ने अपनी एक खास जगह बना ली है। इस मोबाइल में बहुत ही शानदार फीचर दिए गए है।मोटोरोला Motorola E32s के जबरदस्त फीचर के कारण भी भारत में युवा वर्ग का इसकी और बहुत ही खिचाव हो रहा है। और साथ में बाकि मोबाईल की अपेक्षा मोटोरोला Motorola E32s की कीमत भी बहुत ही काम है इसलिए भी आज की जनरेशन और ज्यादा ही अट्रेक्ट हो रही है।
Motorola E32s Feature Details :-
मोटोरोला कंपनी ने अपने Motorola E32s मोडल में बहुत ही ताबड़तोड़ फीचर दिए है। Motorola E32s में आपको 6.5 inch का एक बहुत ही बड़ा सुपर अमोलेड display आपको मिलेगा। और साथ में आपको 90 हॉरिजॉन्टल का रिफ्रेश रेट भी मोटोरोला कंपनी इस मॉडल में दे रही है। इन मोबाईल के एंड्रॉइड की आपको Android 12 भी मिलेगा। इस मोबाईल में सिक्योरिटी के लिए आपको मोबाईल के साइड बटन में माउंटेंट फिंगरप्रिंट सेंसर का बेहतरीन फीचर इसमें देखने को मिलेगा। साथ ही साथ आपको इसमें एक अनलॉक का भी उपयोग कर सकते है।
Motorola E32s Camera Quality :-
Motorola E32s में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैंस मिलेंगा। मोटोरोला के इस मॉडल में आपको 16 MP का मेन कैमरा भी आपको मिलेगा। और साथ में आपको 2 MP का मेक्रो और 2 MP का डेप्थ कैमरा आपको Motorola E32s में मिलेगा। इस मोबाईल के सेल्फी कैमरा की बात करे तो आपको इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Motorola E32s Smartphone Price :-
मोटोरोला के Motorola E32s मॉडल की इंडिया में कीमत की बात करे तो आपको 4GB रैम और 64 GB वेरियंट के साथ 9999 रूपए में आपको यह मॉडल मिलेगा। अगर आप इस मॉडल को और भी कम दामों में खरीदना चाहते है तो आपको कॉमर्स वेबसाइट पर डिस्काउंट के साथ कम रेट में खरीद सकते हैं। तो आपको यहाँ पर डिस्काउंट के साथ कम से कम 7000 रूपए में यह मोबाईल मिल जाएगा।
READ ALSO THIS NEWS :-
SBI Khushkhabri : बेटी की शिक्षा और विवाह की चिंता होगी दूर ! मिलेंगे आपको 15 लाख रुपये
Business News:अगर आपके पास है 1 रुपये का यह नोट,तो घर बैठे ही बन सकते हैं लखपति