भारत की सबसे महंगी कार की डिटेल्स :-
भारतीय कार मार्केट प्लेटफ्रॉम पर बहुत सी बड़ी – बड़ी कंपनियों की कारों ने तहलका मचा कर रखा है। आज के समय में बहुत सी बेहतरीन फीचर और शानदार फीचर वाली एक्सपेंसिव कार का मार्केट लेवल पर क्रेज चल रहा है। भारतीय मार्केट में भी अब बहुत से रॉयल बहुत ज्यादा कीमत वाली कार आ गई है। लेकिन इन सब कारों में टॉप ऑफ पर Toyota Fortuner का नाम सबसे ऊपर आता है। कीमत के हिसाब से हम अगर देखेंगे तो आपको हम Fortuner में उतने ज्यादा फीचर नही मिलने वाले है। आगे पढ़े टोयोटा कार और भी कुछ कार के बारे में जानकारी।
भारतीय कार मार्केट में Toyota कार की सबसे ज्यादा महंगी कार नही है। बल्कि कुछ कार इससे भी अधिक प्राइस वाली कार भारतीय ऑटोमार्कट में अपना नाम बनाएं हुए हैं। और इन कार में Toyota कार से भी ज्यादा फीचर और शानदार माइलेज की सुविधा उपलब्ध हैं। आगे हमारे आर्टिकल में देखें भारतीय मार्केट मे कौन सी कार टॉप ऑफ पर आती हैं। आज हम आपको बहुत सी ऐसी कार से रूबरू कराएंगे।
Hyundai i20 N-line :-
इंडिया के मार्केट में Hyundai i20 N-line की कीमत भी बहुत ज्यादा ओवरप्राइस है। भारतीय मार्केट रिपोर्टर के अनुसार इस कार की कीमत 12 .11लाख 8 एक्स शोरूम में रहेंगी। परंतु कुछ अलग अलग शोरूम में इस कार की कीमत 15 लाख तक भी रह सकती हैं। यह मॉडल एक हैचबैक सिगमेंट पर आधारित है। ऐसे में इस कार की कीमत के बारे मे कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि यह कभी भी ऊपर नीचे हो सकती हैं।
Toyota Fortuner SUV:-
भारतीय कार मार्केट की सबसे ज्यादा ओवरप्राइस कार में टोयोटा एसयूवी का नाम सबसे ऊपर दिखाई देता है। Toyota कंपनी ने इस कार मेंS 4*4AT का डीजल इंजन लगाया हुआ है। एक्स शोरूम में इस कार की कीमत 50.34 लाख रूपए है। और बाकी शोरूम में इस कार की कीमत लगभग 59 लाख रुपए तक है। इतनी महंगी कार होने पर भी इसके फीचर उतने अच्छे नही है।
Jeep Meridian SUV:-
भारतीय कार मार्केट में इस कार की बात करें तो यह कार आपको 7 सीटर वेरिएंट में मिलेंगी।और इस कार में टॉप स्पेक लिमिटेड (O)4*4 AT डीजल इंजन मिलेगा। इस एसयूवी की एक्स शोरूम में कीमत 36.95 लाख रूपए है। इस कार में बहुत से बेहतरीन फीचर भी कम्पनी ने दिए है। और बहुत से शोरूम में इस कार की कीमत 46 लाख रुपए होंगी। यह कार भी बहुत ज्यादा ओवरप्राइड है ।
भारत और दुनिया की 10 सबसे ज्यादा महंगी कारें:-
रोल्स-रॉयस फैंटम 8 – 11.35 करोड़ रुपये।
लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एसवीजे – 8.5 करोड़ रुपये।
रोल्स-रॉयस कलिनन – 6.95 करोड़ रुपये।
बेंटले मल्सेन स्पीड – 6.9 करोड़ रुपये।
रोल्स-रॉयस डॉन – 6.25 करोड़ रुपये।
लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एस – 5.89 करोड़ रुपये।
फेरारी GTCA Lusso V12 – 5.2 करोड़ रुपये।
फेरारी 812 सुपरफास्ट – 5.2 करोड़ रुपये
रोल्स-रॉयस रेथ – 4.6 करोड़ रुपये
रोल्स-रॉयस घोस्ट – 4.3-4.9 करोड़ रुपये
READ ALSO THIS NEWS :-
AMAZON OFFERS : अमेज़ॉन पर बेहतर ऑफर्स पाए बहोत ही कम कीमत में
SBI UPDATE : घर बैठे कैसे कमाएं 90,000 रुपये महीना जानिए पूरी जानकारी ?
E-SHRAM CARD DESK UPDATE : झूम उठे ई-श्रम कार्डधारकों मिली बड़ी ख़ुशी,आए 1,000 रुपये ?
Most Expensive Car In India