आज के समय में आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। एक तरफ जहां गर्मी बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी तरफ पछुआ बह रहा है। पछुआ हवा बहने के कारण लगातार आग लगने जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है।
आपको बता दें कि कई जगह खेतों में आग लगने से किसानों की लाखों एकड़ जमीन की गेहूं जल जा रही है। गेहूं जलने से किसानों में लगातार मायूसी देखने को मिल रही है।
आपको बता दें कि ग्राम मोपलताई मैं लगभग 400 एकड़ मवेशियों के चारे में आग लग गई जिससे कि सारे गेहूं जलकर खाक हो गए। जिन लोगों के मवेशियों का चारा जला उनके नाम योगराज जी देशमुख,डोमा जी मनसे का नाम शामिल है। इन लोगों में सबसे ज्यादा नुकसान योगराज जी देशमुख को हुआ है। आपको बता दें कि योगराज जी देशमुख का लगभग 2 ट्रॉली चारा जलकर खाक हो गया है।