Moong की खेती बना देगी आपको भी मालामाल तगड़ा मुनाफा जाने कैसे करे मुंग की खेती किसान भाइयो को मालामाल बना देगी ये फसल इन दिनों में करेंगे मुंग की खेती आप भी बन सकते है अमीर किसान के लिए खरीब की फसल किसानो के लिए बहुत ही फायदेमंद है ये फसल बाजार में मुंग का रेट बहुत अधिक होता है इस फसल को बोने में कम लागत अधिक मुनाफा होता है यह फसल बहुत कम समय में निकल जाती है इस फसल को अच्छे रेट में मार्किट में बेच सकते है इस खरीब की फसल के बारे में जानेगे डिटेल्स में
मुंग की खेती के लिए जुताई करे
मुंग की खेती के लिए खेतो में गहरी जुताई करना पड़ता है जुताई करने से फसल का उत्पादन अच्छा होता है खेत में 2-3 बार वर्षा होने पर गहरी जुताई करने से मिट्टी में छिपे कीड़े बाहर निकल जाते हैं, साथ ही गहरी जुताई होने से फसल में खरपतवारो का प्रकोप भी कम हो जाती है
Moong की खेती बना देगी आपको भी मालामाल तगड़ा मुनाफा जाने कैसे करे मुंग की खेती
मुंग की खेती के कब करे
मुंग की खेती से किसानो को काफी फायदा होता है इस मुंग की फसल को जून के आखिरी सप्ताह से लेकर जुलाई तक का समय सबसे बेहतर माना गया हैइस समय मुंग की खेती के लिए तापमान सही होता है जिससे फसल में काफी सुधार आता है किसानों को बुआई के लिए उचित गुणवत्ता वाले बीजों का चयन करना चाहिए क्योंकि यह बीमारियों और कीटाणुओं से अधिक सुरक्षित होते हैं और अच्छे उत्पादन का सामर्थ्य रखते हैं किसान इस खरीब की फसल का बहुत अच्छा मुनाफा होता है
मुंग की खेती के लिए बीज
अगर हम मुंग की के बीजो की बात करे तो आपको मुंग के बीज अच्छी किस्म में मिल जायेगा खेत में मूंग के बीज बोने से पहले उनका बीजशोधन जरूर करना चाहिए बीजशोधन करके स्वस्थ और रोगमुक्त फसल होती है फसल के उत्पादन को बढ़ाता बीजों को कतारों में बोने से निराई-गुड़ाई करने में भी आसानी होती है और खरपतवार निकालना सरल होता है यह बेहतर मुनाफा देने वाली फसल हैमूंग की खेती उन्नत तरीके से करने पर 8-10 क्विंटल/है. की पैदवार ले सकते है ऐसे में किसान की किस्मत चमक जाएगी