HomeTrendingMonsoon Alert: दिल्ली और यूपी जल्द पहुंचने जा रहा मानसून, IMD ने...

Monsoon Alert: दिल्ली और यूपी जल्द पहुंचने जा रहा मानसून, IMD ने अगले 5 दिन यहां दी झमाझम बारिश की चेतावनी

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों में अब प्रचंड गर्मी का कहर देखने को मिल रही है, जिसके चलते चिलचिलाती धूप लोगों की आफत बनी हुई है। पूर्वोत्तर राज्यों के कई इलाकों में भारी बारिश होने से नदी, नाले और तलाब सब लबालब हैं। दक्षिणी राज्यों में भी मानसूनी बारिश लोगों के लिए आफत लेकर आई है, बीते कई दिनों से बारिश देखने को मिल रही है।

इससे शहरों में नालों में पानी रुक जाने राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

  • इन इलाकों में होगी मूसलाधार बारिश

आईएमडी के मुताबिक, आगामी पांच दिनों के दौरान पश्चिमी तट पर भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है। आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की भी भविष्यवाणी जारी की गई है। 27 जून, 2022 से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के प्रभाव में बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है।

दक्षिण गुजरात तट से उत्तर केरल तट तक औसत समुद्र तल पर अपतटीय ट्रफ के प्रभाव के तहत, महाराष्ट्र तट से पूर्व मध्य अरब सागर पर एक चक्रवाती परिसंचरण और निचले क्षोभमंडल स्तरों में पश्चिमी तट के साथ तेज पछुआ हवाएं, गरज के साथ तेज बारिश देखने को मिल सकती है।

अगले पांच दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे और सौराष्ट्र के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण गुजरात क्षेत्र में 25, 26 जून और 29 जून को भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

  • यहां भी होगी भारी बारिश

आईएमडी के मुताबिक, 26 और 29 जून को कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और सौराष्ट्र के दक्षिणी इलाकों में आंधी और गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। उत्तर आंतरिक ओडिशा पर एक चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के तहत और बंगाल की खाड़ी से लेकर पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत तक निचले स्तरों में दक्षिणी दक्षिण-पश्चिम हवाएं चलने की संभावना है। आगामी 5 दिन के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

यहां भी जरूर पढ़े : Maruti Alto CNG को खरीदने का मौका हाथ से ने गवाएं, बाइक के कीमत में लाए घर, देखें डीटेल्स 

यहां भी जरूर पढ़े : ये हैं 4 लाख के बजट में धांसू माइलेज वाली ये टॉप 3 कार,  देखें डीटेल्स

यहां भी जरूर पढ़े : Old Coins : अगर आपके पास नहीं है कोई जॉब,तो पुराने सिक्कों को बेचकर खड़ा करें करोड़ों का बिजनेस 

यहां भी जरूर पढ़े : Earn Money: 100 रुपये का ये नोट आपको रातों रात बना देगा लखपति
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular