Homeमध्यप्रदेश मंडी भावMonalisa Husband Vikrant Singh: बिकनी विवाद पर मोनालिसा के पति ने दिया...

Monalisa Husband Vikrant Singh: बिकनी विवाद पर मोनालिसा के पति ने दिया बड़ा बयान,बोले- अब चड्डी में पहनना छोड़ दें…….

Monalisa Husband Vikrant Singh On Bhagwa Bikini Controversy: ‘पठान’ के ‘बेशर्म रंग’ से शुरू हुए भगवा बिकिनी विवाद (Bhagwa Bikini Controversy) से इंडस्ट्री में काफी उठा-पटक मची हुई है. कोई इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहा है तो कोई इसे धर्म से जोड़ते हुए शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को खरी-खोटी सुना रहा है. बिकिनी में कोई गाना फिल्माना या फोटो शेयर करना नया नहीं है इसे पहले भी स्क्रीन पर देखा जाता रहा है. लेकिन आज इसे भगवा कलर से जोड़ दिया गया है, जो कि एक बड़ा विवाद बन गया है. भोजपुरी में भी एक्ट्रेस ने बिकिनी में खूब फोटोज शेयर की है साथ ही भगवा ड्रेस में भी रोमांटिक सीन फिल्माए हैं. ऐसे में अब मोनालिसा (Monalisa) के हसबैंड और भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह (Vikrant Singh) ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी बात है तो फिर हमें जूते और अंडरवियर तक पहनना बंद कर देना चाहिए.

Monalisa Husband Vikrant Singh: बिकनी विवाद पर मोनालिसा के पति ने दिया बड़ा बयान,बोले- अब चड्डी में पहनना छोड़ दें.......
Monalisa Husband Vikrant Singh: बिकनी विवाद पर मोनालिसा के पति ने दिया बड़ा बयान,बोले- अब चड्डी में पहनना छोड़ दें…….

images 2022 12 27T122708.973 images 2022 12 27T122701.084 images 2022 12 27T122650.129 images 2022 12 27T122643.942

दरअसल, भोजपुरी फिल्म ‘बॉर्डर’, ‘प्रेम लीला’ और ‘दुल्हा अलबेला’ समेत टीवी सीरियल ‘विद्या’ में काम कर चुके विक्रांत सिंह ने हाल ही में News18 Hindi से भगवा बिकिनी विवाद को लेकर बात की और अपने बेबाक विचार भी रखे हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए मेरा तिरंगा ही सबसे ऊपर है और इसमें तीन कलर होते हैं. अगर ऐसे बात की जाएगी तो मुझे लगता है कि केसरिया और व्हाइट ये सब कलर के कपड़े पहनना बंद ही कर देना चाहिए. इस कलर में तो जूते भी तो आते हैं तो ऐसे में वो भी तो नहीं आने चाहिए.’

विक्रांत भगवा बिकिनी को लेकर कहते हैं, ‘जब बात भगवा कलर की हो रही है तो मैं आपको बता दूं कि मुझे ये कलर बहुत पसंद है. अगर इसी कलर की बात हो रही है तो सही मायने में इसे तो कमर के नीचे धारण ही नहीं करना चाहिए. कहना तो नहीं चाहिए मगर बात हो रही है तो कह रहा हूं कि कई संत-महात्मा जो हैं वो कमर के नीचे ही इसे पहनकर चलते हैं, इंसान होने के नाते जो नेचुरल चीज होती है क्या वो नहीं करते हैं. ये सब बातें सिर्फ लाइमलाइट में बने रहने के लिए की जा रही हैं. भगवा कलर को लोग खुद बदनाम कर रहे हैं. मुझे लगता है कि अगर ऐसी बातें हो रही हैं तो वो सब सिर्फ लोगों के मीडिया में बने रहने की तरकीब है.’

अंडरवियर भी पहनना छोड़ देना चाहिए- विक्रांत
विक्रांत आगे कहते हैं, ‘मैं कहना चाहूंगा कि हमारे देश का तिरंगा झंडा है उसमें तीन कलर हैं सब जानते हैं. मेरे लिए उससे बड़ा कुछ नहीं है. अगर हम कलर पर जाएं तो इस कलर की ढेरों चीजें हैं. जूते हैं अंडरवियर है फिर तो इसे भी पहनना छोड़ देना चाहिए. इन दिनों जो हिंदू और मुस्लिम विरोधी चीजें चल रही हैं ना ये सब अपने आपको राजनीति में आगे लाने के लिए की जा रही है.

विक्रांत सिंह ने मुकेश खन्ना पर साधा निशाना
इसके साथ ही विक्रांत ने मुकेश खन्ना पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैं कहता हूं कि अगर लोग इस देश के कल्चर की रक्षा करने की बात करते हैं देशभक्ति की बात करते हैं तो चलिए ना सरहद पर हमारे सैनिकों की मदद कीजिए. उन्हें खाना खिलाइए और उनकी हर तरीके से मदद कीजिए तो मैं उनको असली हीरो मानूंगा कि आपमें देशभक्ति है और आप अपने कल्चर की रक्षा कर रहे हैं.’

भोजपुरी में एलबम्स को प्राथमिकता देने पर बोले विक्रांत सिंह
भोजपुरी में फिल्म की जगह एलबम को प्राथमिकता देने को लेकर विक्रांत सिंह ने कहा, ‘इस इंडस्ट्री में अभी जो हो रहा है वो बहुत अच्छे के लिए हो रहा है. अभी क्या हो रहा है कि मेकर्स कह रहे हैं कि उन्हें गुड लुकिंग वाला चाहिए. गुड परफॉर्मर चाहिए. ये अब हो रहा है. पहले क्या होता था कि उन लोगों को सिंगर चाहिए होता था. एक्टर होने के नाते तो मुझे मजा आ रहा है कि अब इन लोगों को एक परफॉर्मर चाहिए. कहीं ना कहीं ये बदलाव आ गया है कि वो लोग एक्टर्स को प्राथमिकता दे रहे हैं और सिंगर लोग अपना एलबम कर रहे हैं. जब मैं भोजपुरी में पहले भी रहा तो उस समय मैंने सिर्फ इंडस्ट्री में रवि किशन को फॉलो किया है.’

बॉलीवुड एक्ट्रेस की हमशक्ल है ये भोजपुरी एक्ट्रेस?आगे देखें…
बहुत ही निम्न स्तर का जातिवाद है भोजपुरी में- विक्रांत
विक्रांत सिंह ने भोजपुरी में जातिवाद को लेकर कहा कि ‘इस इंडस्ट्री में बहुत ही निम्न स्तर का जातिवाद है. बहुत ही छोटी सोच के लोग हैं यहां पर. यहां तो जाति को लेकर नेपोटिज्म है और यहां सबसे पहले रहा है और अबतक बरकरार है.’ उन्होंने ये भी कहा कि वो सबसे पहले इंडस्ट्री में यही बदलाव करेंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular