Trendingब्रेकिंग न्यूज़

मोडिफिकेशन्स: आज के समय में हर गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी होनी चाहिए;

एयरबैग सेंसर वाहन के अगले हिस्से में होता है. एक्सीडेंट की स्थिति में एयरबैग सर्किट फंक्शनल हो जाता है और एयरबैग खुल जाता है. हालांकि, बुल बार लगे होने की स्थिति में सेंसर ठीक ढंग से काम नहीं करते हैं और कई बार एयरबैग सही समय पर नहीं खुलते हैं.

 
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्लीः कार खरीदने के बाद अधिकतर लोग अपनी गाड़ियों में ढेर सारे मोडिफिकेशन कराना चाहते हैं. कई बार ये मोडिफिकेशन गाड़ी की सेफ्टी और परफॉर्मेंस के लिए जरूरी होते हैं तो कई बार ये गाड़ी की लुक में चार चांद लगा देते हैं. हालांकि, पैसेंजर्स और दूसरों की सेफ्टी के लिए कई तरह के मोडिफिकेशन गैर-कानूनी हैं और ऐसा करने पर आपको भारी जुर्माना पड़ सकता है. आइए डालते हैं ऐसे मोडिफिकेशन्स पर एक नजर…

1. फैंसी नंबर प्लेटः आज के समय में हर गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी होनी चाहिए. ये नियम है लेकिन कई लोग नंबर प्लेट में कई तरह की छेड़छाड़ करते हैं और फैंसी नंबर प्लेट बनवाने की कोशिश करते हैं. हम आपको बताते चलें कि ये गैर-कानूनी है और आपको इसके लिए चालान भरना पड़ सकता है.

2. प्रेशर हॉर्नः सरकार ने पर्यावरण और सड़क यातायात को ध्यान में रखते हुए हॉर्न को लेकर भी एक नियम तय किया है. आप 100 डेसिबल से ज्यादा ध्वनि उत्पन्न करने वाले हॉर्न नहीं लगवा सकते हैं. ऐसे में आपको आफ्टर मार्केट में ये काम नहीं करवाना चाहिए.

3. बुल बार/ क्रैश गार्ड्सः पहले की हर गाड़ी में आपको बुल बार नजर आ जाते थे. ये मेटल के रॉड होते हैं जो व्हीकल के बंपर पर लगते हैं. वे एक्सीडेंट होने की स्थिति में कार को होने वाली क्षति को कम कर देते हैं. हालांकि, ये बुल बार कई तरह के सेंसर को प्रभावित करते हैं. ये पार्किंग सेंसर और यहां तक कि एयरबैग सेंसर के सुचारू तरीके से एक्टिवेट होने में बाधा उत्पन्न करते हैं. एयरबैग सेंसर वाहन के अगले हिस्से में होता है. एक्सीडेंट की स्थिति में एयरबैग सर्किट फंक्शनल हो जाता है और एयरबैग खुल जाता है. हालांकि, बुल बार लगे होने की स्थिति में सेंसर ठीक ढंग से काम नहीं करते हैं और कई बार एयरबैग सही समय पर नहीं खुलते हैं.

4. गहरी काली फिल्मः कार की खिड़कियों पर एक खास सीमा से ज्यादा डार्क फिल्म लगाने पर आपको भारी जुर्माना पड़ सकता है.

5. अवैध एचआईडी लाइट्सः
 मोडिफाइड हेडलाइट्स और टेललाइट्स कानून के खिलाफ होते हैं. आप अपनी च्वाइस के हिसाब से हैंडलैंप का कलर नहीं बदल सकते हैं. साथ ही आप एक सीमा से ज्यादा ब्राइट लाइट नहीं लगा सकते हैं. इससे दूसरी दिशा से आ रहे ड्राइवर की आंखें चौंधिया जाती हैं.

6. चौड़े टायरः
 केरल में एक वाहन मालिक को बहुत अधिक चौड़े टायर लगवाने के लिए भारी जुर्माना भरना पड़ा है. किसी भी गाड़ी में तय पैमाने से ज्यादा चौड़े टायर लगवाने से आप मुसीबत में फंस सकते हैं. ऐसे में आपको इससे बचना चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button