मोदी सरकार ने दी बड़ी ख़ुशख़बरी ,DAP और Urea के दामों में आयी भारी गिरावट जानिए आज के ताज़ा रेट DAP और Urea की बोरियो के रेट हुए उथल पुथल, इस रेट में मिल रही है अब एक बोरी, IFFCO के अनुसार अंतराष्ट्रीय स्तर पर रासायनिक उर्वरकों के मूल्य में काफी वृद्धि के बावजूद भी देश में कीमत को स्थिर रखा गया है। जिससे किसानो भाइयो को खाद ख़रीदने में कोई दिक्क्त न हो।
DAP और Urea के नई अपडेट
केंद्र सरकार द्वारा यूरिया की कीमत निश्चित कर दी गई है।यूरिया एवं अन्य उर्वरकों के दाम को लेकर सरकार ने किसानों को राहत प्रदान की है हालांकि यह राहत कालाबाजारी के कारण ना के बराबर है,क्योंकि सरकार द्वारा नाम पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध नहीं हो पाता है मजबूरन किसानों को ऊंचे दाम में कालाबाजारी करके खाद खरीदना पड़ता है। यूरिया, DAP और NPK के नए भाव यह है।भारतीय कंपनी इफको (IFFCO) ने इस खरीफ सीजन के लिए खाद और उर्वरकों की नए भाव जारी किए है। जिसमे खाद लेने पर कितने रु की सब्सिडी मिलर ही यह भी बताया गया है।
DAP और Urea पर सब्सिडी कितनी मिल रही
अगर कोई किसान डीएपी खाद की 45 किलोग्राम की बोरी खरीदता है तो उसे सब्सिडी के साथ 266 रुपये देने होंगे। वहीं अगर कोई किसान DAP खाद की 50 किलोग्राम की बोरी खरीदता है तो उसे सब्सिडी के साथ ये बोरी 350 रुपए में मिल जायेगी। NPK खाद प्रति 50 किलोग्राम किसानों को सब्सिडी के साथ 1470 रुपए में दिया जायेगा।
यह भी पढ़िए – Old coin रातो रात करोड़पति बना सकता है ये ट्रेक्टर की तस्वीर वाला 5 रुपये का नोट , क्लिक कर देखे
जाने DAP और Urea के नए रेट
आपको बता दे की इस समय ख़रीफ़ फसल की बुवाई होगी. ऐसे में किसानों को अब अगर किसी चीज की ज्यादा जरूरत है तो वह है खाद। डीएपी खाद के रेटों की बात करें तो इसकी मौजूदा कीमत 1300 रुपये प्रति बोरी से नीचे चल रही है। वहीं यूरिया खाद के रेट की बात करें तो वर्तमान में यूरिया की दर 300 रुपये प्रति बोरी चल रही है।
मोदी सरकार ने दी बड़ी ख़ुशख़बरी ,DAP और Urea के दामों में आयी जबरदस्त गिरावट जानि आज के ताज़ा रेट
केंद्र सरकार किसानों को गुणवत्ता और सब्सिडी वाले पीएण्डके उर्वरक प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए खरीफ 2023 के दौरान 38,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी। कैबिनेट के फैसले से खरीफ सीजन के दौरान सब्सिडी वाले, किफायती और उचित मूल्य पर किसानों को DAP और Urea अन्य पीएण्डके उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का दोहरा लाभ होगा और पीएण्डके उर्वरकों पर सब्सिडी का युक्तिकरण भी सुनिश्चित होगा।
यह भी पढ़िए – Chanakya Niti महिला करने लगे ये इशारे तो समझ ले वो बनाना चाहती है आपके साथ संबंध