“Mission Indradhanush”:- आज हम आपको यहाँ पर इस पोस्ट में Mission Indradhanush In Hindi के बारे में सारी जानकारी देने की कोशिश करेंगे | जैसे की,
- Mission Indradhanush Details.
- Mission Indradhanush 2019.
- Mission Indradhanush Vaccines.
- Indradhanush Vaccination Schedule.
- Mission Indradhanush PIBअगर आपको इसके बारे में विस्तार में जानकारी चाहिए तो आपको इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को पूरी पढना होगा | इससे अधिक ओर भी जानकारी आपको प्राप्त होगी |
Mission Indradhanush in Hindi
हमारे देश में आज तक कई सारी योजनाए Launch हुई है जिससे हमारे देश का बड़ा विकास हुआ है | वैसे भी आज भी एक योजना शुरू होने जा रही है जिसका नाम है Mission Indradhanush योजना |
हमारे देश की आजादी के बाद अभी तक बच्चो के स्वास्थ्य को लेकर कई लोग ज्यादा गंभीर है | आज के ज़माने में कई लोग अपने बच्चे का टीकाकरण नहीं करना चाहता है | लेकिन अगर हम जन्म से अपने बच्चो को टीकाकरण करवाए तो हमारे देश में कई बीमारियों फैलने से रूक सकती है |
Mission Indradhanush का लक्ष्य बच्चो का टीकाकरण करना है |
Mission Indradhanush In Hindi
Mission Indradhanush Campaign की शुरुआत 25 December 2014 को हुई थी | और इसका Focus सिर्फ और सिर्फ इंद्रधनुष के सात रंगो को प्रदर्शित करने वाला Mission Indradhanush पर था | इस Mission indradhanush का मुख्य उद्देश्य आने वाला वर्ष 2020 तक उन बच्चो का टीकाकरण करना है |
Mission Indradhanush के बारे में यह भी कहा जाता है की आज तक जिन बच्चो के टीके नहीं लगे है वह सभी बच्चे के टिके लगवाए जाएंगे | और डेप्थेरिआ , बलगम , टिटनेस , पोलियो , तपेदिक , खसरा और हिपेटाइटिस जैसी बीमारियों रोकने के लिए ऐसे सात टिके लगवाए जायेंगे |
ऐसी बीमारियों का इलाज भी क्या जा सकता है अगर जब बच्चा पैदा हुए उसके बाद तुरंत इन बीमारियों के टिके लगवाए जाये तो उस बीमारी को आगे बढ़ने से हम रोक सकते है |
यह अभियान हर साल 5 प्रतिशत या उससे ज्यादा बच्चो के सम्पूर्ण टीकाकरण में बहुत तीव्रता से इसका विकास हो इसलिए कुछ खास अभियानो के द्वारा चलाया जाएगा |
इस प्रोजेक्ट के First Step में देश के 201 जिले का स्वीकारन किया है | और इस योजना में यह देखा जाएगा की इसमें मौजूद 50% बच्चो को टिके लगे है या नहीं आंशिक रूप से टिके लगाए गए है आदि | और इन जिल्लो को सामान्य रूप से टीकाकरण की स्थिति को सुधारने के लिए एक उद्देश्य बनाया जाएगा |
मंत्रालय के कहने के मुजब 201 जिले में से 82 जिले और सिर्फ चार राज्य उत्तरप्रदेश , राजस्थान , बिहार तथा मध्यप्रदेश से है | और 4 राज्योँ के 42 जिल्लो में 25 प्रतिशत बच्चे को टिके नहीं लगाए गए है या उन बच्चो को आंशिक रूप से लगाये गए है |
हमारे भारत देश में टीको से वंचित या आंशिक टीकाकरण वाले करीब 25 प्रतिशत बच्चे इन चार राज्यों के 42 जिल्लो में है |
Mission Indradhanush अभियान के अंतर्गत यह लक्ष्य रखा गया है की First Step में 201 जिल्लो को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और दूसरे Step में 297 जिल्लो को लक्ष्य बनाया गया है |
इस अभियान के First Step का कार्यान्वयन 201 उच्च प्राथमिकता वाले जिल्लो में ७ अप्रैल २०१५ पर विश्व स्वास्थ्य दिन से प्रारम्भ हुआ ।
Mission Indradhanush Details
मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत भारत सरकार के Union Ministry of Health and Family Welfare के द्वारा किया गया है ।
इस योजना का आरंभ 25 December 2014 है ।
इस योजना को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने लांच की थी ।
इस योजना के अंतर्गत 2022 तक सभी बच्चो को इसके अंतर्गत शामिल किया जाएगा ।
मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत सरकार के माध्यम से जिन बच्चो को टिका नहीं लगा है वह सभी बच्चो को टिका लगाया जाएगा ।
इस योजना के तहत सारी बीमारियों के तहत टिका लगवाया जाएगा जैसे की डिप्थेरिया , बलगम , टिटनस , पोलियो , तपेदिक ,खसरा और हिपेटिटिस बी इत्यादि.
mission indradhanush Information
- मिशन इंद्रधनुष प्रोग्राम सिर्फ चुने गए जिल्लो और शहरी क्षेत्रो में ही चलाया जाएगा जहा पर टीकाकरण कम हुआ हो।
- Mission Indradhnaush अभियान के क्षेत्र राष्ट्रीय सर्वेक्षण , स्वास्थ्य प्रबंध सूचना प्रणाली डेटा और विश्व स्वास्थ्य संघठन से प्राप्त नंबर के आधार पर तय किये जाएंगे |
- एक स्थान से दूसरे स्थान पर प्रवास करनेवाले शहरी झुग्गी – झोपड़ियों पर काफी ज्यादा ध्यान दिया जाएगा जहा पर टीकाकरण नहीं हुआ और अगर हुआ है तो बहुत कम मात्रा में हुआ है |
- Indradhanush Mission के अंतर्गत विशेष रूप से शहरी बस्तियों और शहरो पर ध्यान दिया जाएगा |
- Mission Indradhanush जैसे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आशा , आंगनवाड़ी वर्कर , राष्ट्रीय शहरी जीविका विकास के अंतर्गत जिल्ला प्रेरक और स्वयंसेवी संघठनो के बेहतर
- समन्वय और प्रभावी कार्यान्वयन के जरिए यह प्रोग्राम चलाया जाएगा |
- Mission Indradhanush के अंतर्गत जिस बच्चे की उम्र 2 वर्ष से कम हो उन सभी को टिका लगवन का अवसर प्राप्त होगा जो नियमित रूप से टीकाकरण चूक गए हो |
- Mission Indradhanush Programme के जरिए 2 वर्ष के वय के हर एक बच्चे और उन गर्भवती महिलाओ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है , जो टीकाकरण प्रोग्राम के तहत टिके लगवाने की सुविधा प्राप्त नहीं हुई है |
- इस अभियान के तहत टीकाकरण में सुधार लाने के लिए December 2018 तक पसंद किये गए जिल्लो और राज्यों में पूर्ण टीकाकरण से 90% से ज्यादा का लक्ष्य रखा गया है |
Mission Indradhanush Abhiyan की सफलता हो इसलिए अक्टूम्बर 2017 और जनवरी 2018 के मध्य सिथ्ती के प्रत्येक महीने Mission Indradhanush - Programme के अंतर्गत सर्वोच्च Mission Indradhanush Abhiyan की सफलता हो इसलिए अक्टूम्बर 2017 और जनवरी 2018 के मध्य सिथ्ती के प्रत्येक महीने Mission Indradhanush Programme के अंतर्गत सर्वोच्च प्राथमिकता वाले जिलों और शहरी क्षेत्रो में 173 जिलों , 16 राज्यो के 121 जिलों और 17 शहरों और 8 पूर्वात्तर राज्यों के 52 जिलों में अविरत टीकाकरण का दौर जारी रखा गया था |
- Mission Indradhanush टीकाकरण कवरेज में सुधार के लिए Inter Ministry और Inter Department समन्वय , कारवाई आधारित समीक्षा प्रबंध एवं सघन निगरानी और जवाबदेही प्रणाली पसंद की जाएगी इसलिए लक्षित क्षेत्रो में प्रभावी टीकाकरण का लक्ष्य उपलब्ध किया जाएगा |
- जिल्ला , राज्य और केंद्रीय स्तर पर अंतराल के अवधि में Mission Indradhanush की कड़ी की जाँच की जाएगी | इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर मंत्री मंडलीय सचिव इसकी आलोचना करेंगे |
- प्रगति कार्यक्रम के अंतर्गत सबसे ऊँचे स्तर पर इसकी जाँच होगी |
- और इस प्रोग्राम की जाँच के लिए एक विशेष रणनीति बनाई जाएगी |
- यह योजना राज्य स्तर और जिल्ला स्तर पर आत्मावलोकन के अंतराल पर आधारित सुधार योजना तैयार की गई है |
- यह योजना सिर्फ और सिर्फ राज्य और केंद्रीय स्तर तक ही चलाई जाएगी जिससे 2018 तक 90% तक टीकाकरण का लक्ष्य पा जा सके |
[…] की आप सभी किसान भाइयो को पता होंगे की अभीसभी किसानो […]