Mirzapur 3 :मिर्ज़ापुर में कालीन भैय्या की पत्नी ‘बीना भाभी’ ने कराया बोल्डनेस से भरा हॉट फोटो शूट ,देख कर फैन्स बोले जन्नत के दर्शन हो गए ओटीटी की मस्ट अवेटेड वेब सीरीज में मिर्जापुर का नाम भी शामिल है. इसके दो सीजन पहले आ चुके हैं और अब पलक पावड़े बिछाए फैंस मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) का इंतजार कर रहे हैं. रह-रहकर इससे जुड़ी तमाम अपडेट्स सीरीज के सितारे शेयर करते रहते हैं. लेकिन इसकी रिलीज को लेकर अब एक हिंट बीना भाभी (Beena Bhabhi) यानि रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) ने दे दिया हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने पोस्ट शेयर देख कर फैन्स बोले जन्नत के दर्शन हो गए.
इंस्टाग्राम पर की फोटो शेयर (photo share on instagram)
वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ की एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने अपने सोशल मीडिया पर डबिंग सेंशन की एक फोटो फैंस के साथ शेयर की है। रसिका ने इंस्टाग्राम पर ‘मिर्जापुर 3’ के लिए डबिंग सेंशन को लेकर अपडेट शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘पिरपरेड रहिएगा। #डबिंगडेज #डबिंग #मिर्जापुरसीजन3।’
मिर्जापुर 3 कब होगी रिलीज (when will mirzapur 3 release)
वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का पहला सीजन 16 नवंबर, 2018 को रिलीज किया गया था। ‘मिर्जापुर’ का दूसरा सीजन 22 अक्टूबर को रात 11.30 बजे रिलीज किया गया। अब रिपोर्ट के अनुसार, ‘मिर्जापुर 3’ इस साल के अंत तक में रिलीज हो सकती है।
यह भी पढ़िए – Satyaprem Ki Katha फिल्म ने दुनिया भर में किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार, क्या कार्तिक कियारा की जोड़ी पैर से होगी हिट।
मिर्जापुर 3 की स्टोरी (story of mirzapur 3)
मिर्जापुर सीजन 2 के आखिर में मुन्ना भैया और कालीन भैया पर हमला होता है जिसमें मुन्ना भैया की मौत हो जाती है तो वहीं घायल कालीन भैया को बचा लिया जाता है. अब आगे के सीजन में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बदले का खेल किसे कहां तक ले जाता है. गुड्डू पंडित बनाम मुन्ना भैया की ये जंग आसान नहीं होने वाली है लेकिन मुन्ना भैया की मौत के बाद अब कालीन भैया ठीक होकर किसी रौद्र रूप में दिखेंग ये सीरीज का मुख्य पहलू है. इसके पहले के दोनों सीजन सुपरहिट रहे. ये प्राइम वीडियो की टॉप सीरीज में से एक है.