अधिकारी ने कहा, ‘अर्पिता मुखर्जी का दावा है कि ये पैसे पार्थ चटर्जी के हैं। पार्थ और उनके लोग फ्लैट पर आया करते थे। उन्होंने ही ये पैसे रखे होंगे। उन्हें यह नहीं पता था कि कितना धन है।’
ईडी ने अर्पिता के साउथ कोलकाता के फ्लैट से 21 करोड़ रुपये जब्त किए थे, जिसके बाद उनकी और पार्थ की गिरफ्तारी हुई थी। बुधवार को एजेंसी ने बेलगारिया में उनके एक और फ्लैट पर रेड डाली जहां से 28 करोड़ रुपये बरामद हुए।
फ्लैट पर आते थे पार्थ और उनके लोग: अर्पिता
ईडी एक अधिकारी ने कहा कि अर्पिता मुखर्जी का दावा है कि उन्हें उन कमरों में जाने की इजाजत नहीं थी। पार्थ चटर्जी के आदमी यहां आते थे और पैसे रखते थे। अधिकारी ने कहा, “अर्पिता मुखर्जी का दावा है कि ये पैसे पार्थ चटर्जी के हैं। पार्थ और उनके लोग फ्लैट पर आया करते थे। उन्होंने ही ये पैसे रखे होंगे। अर्पिता ने दावा कि उन्हें पैसे रखे जाने की जानकारी थी। लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि कितना धन है। उन्हें कमरे में जाने की इजाजत नहीं थी।”
पार्थ ईडी के सवालों पर कर रहे टालमटोल
पार्थ चटर्जी जहां ईडी के सवालों पर अब तक टालमटोल करते रहे हैं, वहीं अर्पिता मुखर्जी ने पूछताछ में सहयोग किया है। उन्होंने दावा किया कि पार्थ ने उसके फ्लैटों को ‘मिनी बैंक’ के रूप में इस्तेमाल किया। मालूम हो कि ईडी की ओर से स्कूल भर्ती घोटाले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी को पश्चिम बंगाल सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस ने चटर्जी को पार्टी से निलंबित करने और उन्हें सभी पदों से हटाने की घोषणा की। चटर्जी को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया और तृणमूल कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया।
पालतू कुत्तों को रखने के लिए फ्लैट खरीदा: भाजपा
वहीं, भाजपा ने पार्थ चटर्जी के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि ‘मां, माटी, मानुष’ का नारा लगाने वाली पार्टी अब केवल पैसा, पैसा, पैसा के नारे लगाती है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि स्कूल भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार चटर्जी ने अपने पालतू कुत्तों को रखने के लिए कोलकाता में एक आलीशान फ्लैट खरीदा हुआ है।
also read
Sariya cement Rate Today:सरिया सीमेंट के भाव धड़ से गिर गए जानिए आज के ताजा भाव
Aaj ka sone ka rate: सोना हुआ काफी सस्ता, चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट, जानिए क्या रह गए हैं दाम
Wednesday Ka Rashifal:आज इन राशि वाले लोगोका बदलने वाला हे भविष्य
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के आज के दाम हो गए अपडेट, यहां चेक करें तेल का लेटेस्ट रेट
web series :इस web series मे दूसरे मर्दो के साथ करती है ऐसा काम, नवी नवेली है दुल्हन