MG Gloster 2023 MG गाड़ियां जल्द ही अपनी एक शानदार कार को ला रहा है। जो भारतीय मार्केट में लॉन्च होगी। और उसके साथ ही इस कार में आपको बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ ही बेहतरीन स्टाइलिश लुक भी देखने को जल्दी ही मिल जाएगा। हम आपको बता दें कि MG Glosterमोटर जल्द ही अपनी नई कार ग्लोस्टर (Gloster Black Storm Edition) का ब्लैक स्टॉर्म एडिशन को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है जो बहुत ही खास बनेगी। इसके साथ ही इस कार में आपको शानदार फीचर्स के साथ ही धांसू लुक भी देखने को मिल जाएगा। जी हां इसमें इतना ही नहीं कंपनी की इस कार में आपको बेहद दमदार इंजनहुए बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। जो आपको देखने को मिलेगा।
MG Gloster के फीचर्स
MG गाड़ियां के फीचर्स की बात की जाये तो इस कार में आपको ब्लैक, बेज और टैन के साथ-साथ तीन-टोन कलर फिनिश केबिन भी मिलते है।ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में कुछ अलग एलिमेंट्स के साथ एक एक ऑल-ब्लैक के बिन मिल सकता हैऔर साथ ही इसमें जबरदस्त तगड़ा इंजन भी मिलता है।
MG Gloster 2023 Powertrain
आपको यह बता कीMG इंजन के बारे में बताएं तो कंपनी इस कार में एक 2.0-लीटर डीजल इंजन प्रदान कराएगी. ये इंजन 161 पीएस की पॉवर के साथ 374 एनएम का पीक टॉर्क और 216 पीएस पॉवर के साथ 479 एनएम टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. दोनों इंजनों को स्टैंडर्ड तौर पर 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
MG Gloster 2023 Price
आपको यह भी बता दे की MG ग्लॉस्टर की अन्य कार की प्राइस से कम रखी गयी है, इसकी प्राइस: 31.99 लाख रुपये से शुरू होती है। जो उसके टॉप मॉडल की प्राइस 40.78 लाख रुपये रखी गई है।
यह भी पड़े ;-
MG Gloster 2023 दमदार इंजन के साथ लुक देख रह जाएंगे हैरान