Metro Train update अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद भी मेट्रो के ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक पहुंचने की अड़चने, जाने डिटेल, गौतम बुद्ध नगर में कुछ दिनो से ग्रेटर नोएडा वेस्ट काफी फेमश हुआ है। यहाँ बहुत से बड़े-बड़े projecut और मॉल के साथ कई राइज बिल्डिंग भी बनाई गई है। जिसमे लाखो करोड़ो की लोग अपने घरो में रह रहे है। ग्रेगर नोएडा वेस्ट के बाद यहाँ मेट्रो की कनेक्टिविटी का भी यूपी सरकार ने अप्रुवल दे दिया था जिसके कुछ दिनों बाद से ही यहाँ की जमीन में बहुत ज्यादा तेजीं से बढ़ोतरी हुईं।
Metro Train update अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद भी मेट्रो के ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक पहुंचने की अड़चने, जाने डिटेल
साथ ही यहाँ जो लोग रहते थे। वे बहुत खुश थे ,लेकिन कुछ दिनों से उनकी ख़ुशी निराशा में बदल बदलने लगी थी।कई बार बहुत सी कोशिस करने के बाद भी ,मेट्रो के ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक पहुंचने की दिक्कते ख़त्म हि नहीं हों रहीं। मुख्य रूप से नोएडा से ग्रेटर वेस्ट तक की एक्का लाइन मेर्टो के विस्तार की बहुत से फाइल भारत सरकार के पास अभी भी अटकी हुई है।
अब मेट्रो के लिए थोड़ा और करना होगा इंतजार, बताया जा रहा है की कैबिनेट की बैठक में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एकल लाइन को हरी झंडी मिलने के कुछ बाद से ही अत्यधिक तेजी से काम चालू करा लिया जायेगा ,लेकिन मेट्रो का ग्रेटर नोयडा वेस्ट तक पहुंचने का सपना अभी कुछ पूरा होता नजर नहीं आ रहा। केन्द्रिय मंत्री की बैठक के दौरान डीएमआरसी के इस प्रस्ताव पर अभी तक कोई बात नहीं हो पाई ,बताया जा रहा की अब दूसरी बैठक में इस प्रस्ताव के पास होने की सम्भावना बताई जा रही है। आपको यह तो पता ही होगा की, नोएडा ग्रेटर वेस्ट तक मेट्रो के विस्तार की परियोजना का पेच डीएमआरसी के नोयडा स्थित सेक्टर 51 और 52 मेट्रो स्टेशनों को जोड़ने में दबा हुआ है।
Metro Train update अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद भी मेट्रो के ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक पहुंचने की अड़चने, जाने डिटेल
मेट्रो स्टेशनों को जोड़ने के लिए भारत सरकार को भेजा प्रस्ताव
मेट्रो स्टेशनों को जोड़ने के लिए भारत सरकार को भेजा प्रस्ताव, डीएमआरसी ने कुछ मेट्रो स्टेशनों को जोड़ने का जो प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा था। उस प्रस्ताव को भारत सरकार के हाउसिंग एन्ड अबर्न अफेयर्स मंत्रालय ने वापस लौटा दिया है। अब इन दोनों स्टेशनों को जोड़ने के लिए नया प्रस्ताव भेजना पड़ेगा।
Metro Train update अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद भी मेट्रो के ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक पहुंचने की अड़चने, जाने डिटेल
मेट्रो को लेकर नोएडा और दिल्ली की हुई बहस
मेट्रो को लेकर नोएडा और दिल्ली की हुई बहस, नोएडा के एकल लाइन बने हुए सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशनों से ब्लू लाइन सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशनों से मुख्य रूप से 400 मीटर की दुरी के जरिये जुड़ता है। दिल्ली मेट्रो और नोएडा मेट्रो की इस बात पे उलझे है की एकल लाइन के सेक्टरों को आपस में कैसे जोड़ा जाये,इन्हे जोड़ने के लिए भारत सरकार को और एक प्रस्ताव भेजा गया था। यह प्रस्ताव फुटओवर ब्रिज का था।
Metro Train update अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद भी मेट्रो के ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक पहुंचने की अड़चने, जाने डिटेल
इस ब्रिज बनाने प्रस्ताव को केंद्रीय आवास और सहकारी मंत्रालय ने मंजुरी नहीं दी है ,अब दोनों मेट्रो स्टेशनों को जोड़ने के लिए आसान विधि देख कर डीपीआर भारत सरकार को भेजी जाएगी। भारत सरकार से मंजूरी मिलते ही नोएडा एकल ट्रैन चलने की सम्भावना बताई जा रही है।।