तारक मेहता'( Tarak Mahta )शो के सेट पर हुई मीडिया मीटिंग के दौरान असित मोदी ने शो से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए। असित मोदी ने सितारों की बकाया फीस के साथ दयाबेन की वापसी को लेकर भी बात की।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mahta ka Oolta chashama ) एक ऐसा शो जो पिछले कई साल से लोगों का मनोरंजन का कारण बन रहा है। पिछले कुछ समय में शो (Tarak Mahta) में कई नए बदलाव देखने को मिले हैं, जिनकी वजह से यह विवादों में भी घिरा रहता है। शो (Tarak Mahta ka Oolta chashama ) को कई सितारे छोड़ चुके हैं और ऐसे में कहा जा रहा था कि मेकर्स की ओर से उन्हें पूरी पेमेंट नहीं दी गई है। पेमेंट न मिलने वालों में शैलेश लोढ़ा का नाम भी सामने आ रहा था और अब इस पूरे मामले पर प्रोड्यूसर असित मोदी का बयान सामने आया है।
सेट पर हुई मीटिंग में दिए जवाब
‘तारक मेहता’ शो (Tarak Mahta ka Oolta chashama) के सेट पर हुई मीडिया मीटिंग के दौरान असित मोदी ने शो से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए। जब असित मोदी से एक्टर्स की फीस न देने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा-जो भी बातें कही जा रही हैं कि हमने पैसा नहीं दिया या कुछ भी ऐसी कोई बात नहीं है। मैं किसी की मेहनत के पैसे जेब में रखकर कहां जाऊंगा? भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है। ऐसे कुछ नहीं है कि मैं लोगों का पैसा नहीं दूं मुझे खुशी है कि मैं लोगों को हंसाता हूं।
टीम को बताया एक परिवार
तारक मेहता (Tarak Mahta ka Oolta chashama ) को छोड़कर जाने पर असित मोदी ने कहा-15 साल का सफर है, 2008 में हमने शो को शुरू किया था। ज्यादातर सितारे वही हैं, कुछ लोग बदले हैं और इसी वजह से सब अलग-अलग है। मैं उन कारणों में नहीं जाना चाहता और मैं सबको जोड़कर रखता हूं।
हमारे शो (Tarak Mahta ka Oolta chashama ) में कभी कोई कंट्रोवर्सी नहीं हुई, कुछ ऐसा झगड़ा नहीं हुआ। मैं हमेशा भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मेरी 2008 से जो भी टीम है, स्पॉटबॉय से लेकर मेकअप मैन, ड्रेस मैन और सितारों तक सब एक परिवार है और एक साथ रहकर काम करते हैं।
यह भी पढे
Tarak Mahta ka Oolta chashama शो के सेट पर हुई मीडिया मीटिंग,असित मोदी ने सवालों के जवाब ,शो छोड़ने वाले सितारों की बकाया फीस को लेकरअसित मोदी का बयान