Matter Aera : मार्किट में गर्दा उड़ने आ गई है Matter Aera की electric bike, फुल चार्ज में 125km चलती है, देखें कीमत Matter Aera ने हालही में अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय बाजार में उतारा है। इस बाइक को देश में काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है। जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई बाइक Matter Aera को भारतीय बाजार में पेश किया था।
यह भी जाने :-Aadhar New Update सावधान जानिए अपने आधार कार्ड की असली या नकली पहचान, घर बैठे कैसे करे
मैटर ऐरा फीचर्स
मैटर एनर्जी ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल मैटर ऐरा (Matter Aera) लॉन्च कर दी है, जिसका मुकाबला रिवॉल्ट आरवी400, टॉर्क क्रैटॉस और ओबेन रोर जैसी पॉपुलर इलेक्ट्रिक बाइक से मुकाबला होगा।
Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक में 5kWh का बैटरी पैक दिया गया है और इसमें 10.5 किलोवॉट का लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर लगा है। मैटर की इस ईवी की सबसे खास बात यह है कि यह भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। मैटर ऐरा को 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं और इसकी सिंगल चार्ज रेंज 125 किलोमीटर तक की है।
मैटर ऐरा पांवरट्रेन
अब इस बाइक के बैटरी पैक की बात करें तो कंपनी ने मैटर ऐरा (Matter Aera) के दोनों वेरिएंट को 5kWh फिक्स्ड बैटरी से जुड़ी 10kW मोटर द्वारा संचालित किया जाता है।कंपनी के अनुसार ये बाइक आपको 125 किमी की रेंज देने में सक्षम है। मैटर बाइक के पूरे सिस्टम में लिक्विड-कूलिंग सिस्टम है। बाइक में चार-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।
मैटर ऐरा कीमत
अब कंपनी ने अपने इस धांसू इलेक्ट्रिक बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 1.73 लाख रुपए रखी है। वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 1.83 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे।इतना ही नहीं इस बाइक को आप मात्र 4799 रुपए महीने के ईएमआई के फाइनेंस प्लान के तहत भी खरीद सकते हैं।
यह पढ़े :-
Automobile News:भारत की पहली और सबसे सस्ती 110CC की ABS बाइक लॉन्च,जाने इसकी कीमत और फीचर्स