MARUTI XL 7 : आज के इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा रुतबा मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) का है। यह कंपनी की एक बजट सेगमेंट एमपीवी है। वहीं प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट के सबसे ज्यादा मारुति एक्सएल 6 (Maruti XL6) का नाम आता है। परन्तु अब कंपनी की अपनी एक नई योजना न्यू एमपीवी को बाजार में उतारने की है।
कई रिपोर्ट्स के अनुसार माने तो कंपनी मार्केट में आकर्षक लुक के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स वाली अपनी एक नई एमपीवी लाने वाली है। इसका नाम मारुति एक्सएल7 (Maruti XL7) रखा जा सकता है। कंपनी अपनी इस नई एमपीवी के कैबिन में ब्लैक इंटीरियर देने वाली है।
MARUTI XL 7 LOOK
मारुति एक्सएल 7 (Maruti XL7) का लुक बहुत ही आकर्षक और बेहतरीन है। मारुति एक्सएल 7 कंपनी की एक प्रीमियम एमपीवी होगी। और इसके इंइोनेशिया के बााजर में भी लॉन्च होने की बात सामने आ रही है। वहीं भारतीय बाजार में भी इसे बहुत ही जल्द लांच किया जाएगा। अब इसके लुक की बात करें तो पूरी तरह इसमें आपको ब्लैक कलर में स्पोर्टी केबिन मिलेगा।
इस मारुती में आपको साउंडस्ट्रीम वाला नया साउंड सिस्टम अैर डिजिटल साउंड प्रोसेसर भी ऑफर कर सकती है। वहीं इसमें आपको स्मार्ट डिजिटल क्लाइमेट कंट्रोल के साथ ही आपको इसमें लैदर से ढंका स्टीयरिंग व्हील भी मिल सकता है।
MARUTI XL 7 ENGINE & POWERTRAIN
इस नई एमपीवी में आपको पहले की तरह ही 1.5-लीटर का के15बी नेचुरली ऐस्पिरेटेड इंजन ऑफर कर सकती है। और यह इंजन 104 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ ही 138 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करने में सहायक है। इस इंजन के साथ कंपनी 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी उपलब्ध कराती है। इसमें आपको बहुत से फीचर मिल सकते है।
कंपनी की योजना इसी महीने नई अर्टिगा और XL6 को बाजार में लॉन्च करने की है। अभी जकार्ता में आयोजित हो रहे इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो के दौरान XL7 Alpha FF को पेश किया गया है। इसकी कीमत 294.2 मिलियन IDR (15.52 लाख रुपये) रखी गई है।
ALSO READ –
MAHINDRA MARAZZO महिंद्रा की इस कार में मिल रहे है 6 कलर दमदार फीचर के साथ इसका लुक भी है कातिलाना
MARUTI XL 7 बाप रे इतनी गजब की कार देख कर रह गए सब हैरान क्या है इसकी खासियत