Maruti Vitara SUV, : भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक गाड़ियां आ रही है.हर कंपनी एक से बढ़कर एक गाड़ी निकाल रही है.हुंडई मोटर,किआ मोटर,टाटा मोटर्स को अब टक्कर देने के लिए Maruti SUV vitara आ रही है.नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी 30 जून को लॉन्च की गई.और जल्द ही भारतीय बाजार में मिड साइज एसयूवी डिलीवर की जाएगी. जिसका मुकाबला कई लग्जरी गाड़ियों के साथ किया जाएगा.
इसको मारुति सुजुकी और टोयोटा मोटर्स डेवलप कर रही है.सुजुकी मिडसाइज एक्सयूवी के साथ सफल परीक्षण नहीं हो पाया.यह दूसरी कारों को कड़ी टक्कर देगी.
Gehu Huaa Mahega : भारत द्वारा गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध की घोषणा, गेहूं की कीमतों में आया उछाल
जानिए कीमत, लुक और फीचर्स
यह विटारा ब्रेजा, Xक्रूजा जैसी दिखाई देती है.इसमे 1.5litre k series पेट्रोल इंजन उपलब्ध है.vitara मे एक से बढ़कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स उपलब्ध है.इसकी कीमत ₹10 लाख से ऊपर होगी. नेक्स्ट जनरेशन मारुति ब्रेजा भी जल्द लांच की जाएगी.
मंडी भाव: खाद्य तेलों के भाव 50 रुपये लीटर तक गिरे, लेकिन उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा लाभ
इसको मारुति सुजूकी और टोयोटा से प्रयास से डिवेलप किया जा सकता है.और यह TNGA- B प्लेटफार्म पर बेस्ट साबित होगी.विटारा अपकमिंग टोयोटा जैसी होगी.इसको नेक्सा डीलरशिप पर बेचा जाएगा. यह एक्स क्रॉस को रिप्लेस भी कर सकती है. इसमे दो इंजन है जो कि 1.5 litre है.साथ ही यह माइल्ड और स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम से लेस है.इसमें 6 स्पीड मैनुअल उपलब्ध है.साथ ही 6-speed ऑटोमेटिक कनवर्टर भी उपलब्ध है. साथ ही इसमें e-CVT गेयर बॉक्स भी उपलब्ध है.
Also Read
आज के आलू लहसुन के भाव aaj ke mandi bhav:5-07-2022
Petrol Diesel सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल, चेक कर लें अपने शहर के भाव
Bold Web series : Mx player पर कभी न देखे परिवार के साथ ये 6 वेब सीरीज, बोल्ड सीन्स की है भरमार