डेशिंग लुक में Maruti Swift बनाएगी मार्केट में अपना दबदबा बनाने ,40kmpl के धुआँधार माइलेज के साथ फिर करेगी लोगो के दिलो पर राज Maruti Swift: इंडियन कार मार्केट में किफायती दाम वाली हाई माइलेज कार काफी डिमांड पर रहती हैं। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक दमदार कार है Maruti Swift. कंपनी अब इस कार का 5th जेनरेशन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस नई कार को स्पोर्टी लुक दिया जाएगा और इसमें राइडर का कम्फर्ट लेवल बढ़ाने के सभी लग्जरी फीचर्स होंगे।
कार का पॉवर इंजन (car power engine)
जानकारी के अनुसार नई Maruti Suzuki Swift में कंपनी जानदार 1.2 लीटर 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देगी। इसे लुक्स में पहले से और अट्रैक्टिव बनाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपनी इस नई कार का नाम Swift Sport रख सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
शोरूम कीमत (showroom price)
कंपनी अपनी इस नई कार में hybrid वर्जन भी पेश कर सकती है। फिलहाल यह कार सीएनजी, पेट्रोल और डीजल तीनों वर्जन में आती है। नई Maruti Swift की शुरूआती कीमत 6 लाख एक्स शोरुम रखी जाने का अनुमान है। फिलहाल इस मॉडल का टॉप ट्रिम 9.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।
यह भी पढ़िए – 1kg Tomato price today : इतिहास में पहली बार टमाटर की कीमते सातवे आसमान पर, 200 रुपये प्रति किलो पंहुचे टमाटर के भाव
बेहतरीन फीचर्स (best features)
इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो बता दें इस कार में 9-इंच का टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, कनेक्टेड कार टेक, जैसे आधुनिक फीचर्स होंगे. वही सेफ्टी का ध्यान में रखते हुए कार में छह एयर बैग भी दिए जायेंगे. कार को और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए कंपनी इसके फ्रंट में नई ग्रिल, नए एलईडी एलिमेंट्स के साथ स्लीक हेडलैंप, फॉक्स एयर वेंट और नए बॉडी पैनल और ब्लैक-आउट पिलर, रिवाइज्ड बम्पर दे सकती हैं. हालांकि कंपनी अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.