ऑटोसेक्टर में तहलका मचाने आ गई Maruti Suzuki की नए तगड़े लुक में Ertiga ,मात्र 1.50 लाख देकर कार लेकर जाये घर ,देखे कम कीमतों में लग्जरी फीचर्स अगर आप सेवन सीटर गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर देर नहीं करें, क्योंकि हम आपको एक बेहतरीन ऑफर लेकर आए हैं, जो हर किसी का दिल जीतने काम कर रहा है। आप सेवन सीटर गाड़ी को बहुत कम रुपये में खरीदकर घर ला सकते, जो ऑफर बार-बार नहीं मिलते हैं। आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी कंपनी हैं, जिसकी सेवन सीटर गाड़ी तहलका मचा रही है।
Maruti Suzuki Ertiga के नए 7 वेरिएंट (New 7 variants of Maruti Suzuki Ertiga)
मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) का लुक और डिजाइन हर किसी को पसंद आ रहा है, जिसकी खरीदारी को लोग घरों से बाहर भी निकल रहे हैं। मारुति अर्टिगा को LXI,VXI,ZXI जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 7 वेरिएंट में बेचने का काम किया जा रहा है, जो हर किसी का दिल जीत रहा है।
यह भी पढ़िए – Bajaj Pulsar के छक्के छुड़ाने आ रही नए डैशिंग लुक में TVS Raider ,मिलेंगे दनदनाते फीचर्स और धाकड़ इंजन ,देखे कीमत
कार की शौरूम प्राइस (car showroom price)
शोरूम में (Maruti Suzuki Ertiga) की कीमत 8.49 लाख से 12.93 लाख रुपये तय की गई है, जो हर किसी के दिलों की रानी बनी ई है। इस गाड़ी में पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है। गाड़ी के माइलेज की बात करें तो 20 से 26 किमी प्रति लीटर तय किया गया है। खरीदारी करते समय आपको कुल 1.50 रुपये जमा करने की जरूरत होगी, क्योंकि यह डाउनपेमेंट है। फाइनेंस प्लान का मौका आपने तनिक भी हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा।
Maruti Suzuki Ertiga का पावर इंजन (Maruti Suzuki Ertiga Power Engine)
मारुति अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) में 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलती है. इसका इंजन 103 पीएस/136.8 एनएम आउटपुट देता है. कार में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाता है. इसमें सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है, सीएनजी पर इंजन 88 पीएस और 121.5 एनएम आउटपुट देता है, जो पेट्रोल के मुकाबले कम है.
यह भी पढ़िए – RBI update एक से अधिक बैंक अकाउंट यूज करने वाले व्यक्ति हो जाए सावधान, RBI ने किये नियम जारी, जाने डिटेल्स
ऑटोसेक्टर में तहलका मचाने आ गई Maruti Suzuki की नए तगड़े लुक में Ertiga ,मात्र 1.50 लाख देकर कार लेकर जाये घर ,देखे कम कीमतों में लग्जरी फीचर्स
कार खरीदने के कितनी चुकानी होगी EMI (How much EMI will have to be paid to buy a car)
अगर आप इस आकर्षक फाइनांस प्लान के तहत इस गाड़ी(Maruti Suzuki Ertiga) की खरीदारी करते है तो आपको इस पर 8,11,418 रुपये लोन के रूप में मिलेगा, जिसकी समय सीमा 5 साल है। आपको इस लोन पर 9 प्रतिशत ब्याज देना होगा। यानि आपको अगले 60 महीने तक हर महीना 16,843 रुपये की मासिक क़िस्त भरनी पड़ेगी, इस तरह आप आसान और सरल किस्तों में इस कार को अपना बना सकते हो।