HomeTrendingMaruti Suzuki के ऑफर्स ने उड़ाया होश, 1 लाख से भी कम...

Maruti Suzuki के ऑफर्स ने उड़ाया होश, 1 लाख से भी कम में मिल रही फुली कंडीशन Maruti Swift

नई दिल्ली: भारतीय बाजार में आजकल सेकंड हैंड कारों की मांग बहुत ही बढ़ गई है। अगर आपको भी कार लेनी है तो आज के इस खबर में आपको कुछ बेहतरीन कार को सेलेक्ट करने में काफी मदद मिलेगी। यहां आज आप बढ़िया कार के ऑप्शन मिल सकते है।

यहां आज आपको मारुति सुजुकी की स्विफ्ट से लेकर ऑल्टो तक की बेस्ट डील देखने को मिलेगी। जहां आप एक लाख से भी कम कीमत पर ऐसी कारों को खरीद सकते है। इन दिनों आपको कई वेबसाइट पर पुरानी कारें कम कीमत पर मिल जाएंगे, जिसमें OLX, Quikr, carandbike, cardekho, carwale जैसे साइट शामिल है।

मारुति सुजुकी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट मारुति ट्रू वैल्यू (Maruti True Value) सेकंड हैंड कारों की बेस्ट डील देती है। यहां से गाड़ी खरीदने पड़ा आपको 6 महीने की वारंटी और कंपनी का विश्वास मिलता है। वही कंपनी द्वारा इसमें सभी पार्ट्स ओरिजिनल रखे जाते हैं।

आज यहां आपको मारुति की सेकंड हैंड स्विफ्ट के बारे में कुछ जानकारियां मिलेंगी जिसे मारुति ट्रू वैल्यू स्टोर पर बेचने के लिए किया गया है।

यह भी पढ़े:-सेफ्टी टेस्ट में Kia Carens की हालत देख ग्राहक को हुई टेंशन, अगर आपके पास भी है कार तो देखे यह वीडियो

Maruti Suzuki Swift (2015):

यहां पर आपको 2015 मॉडल मारुति सुजुकी स्विफ्ट मिल जाएगी। इसे अभी तक 92,144 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है। इसमें आपको डीजल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है और इसे गाजियाबाद के लोकेशन पर बेचा जा रहा है। इस साइट पर इस कार की कीमत ₹98,000 रखी गई है।

Maruti Suzuki Swift (2011):

यहां पर आपको 2011 मॉडल मारुति सुजुकी स्विफ्ट मिल जाएगी। इसे अभी तक 2,82,281 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है। इसमें आपको डीजल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है और इसे गुवाहाटी के लोकेशन पर बेचा जा रहा है। इस साइट पर इस कार की कीमत ₹87,700 रखी गई है।

यहां भी जरूर पढ़े : Maruti Alto CNG को खरीदने का मौका हाथ से ने गवाएं, बाइक के कीमत में लाए घर, देखें डीटेल्स 

यहां भी जरूर पढ़े : ये हैं 4 लाख के बजट में धांसू माइलेज वाली ये टॉप 3 कार,  देखें डीटेल्स

यहां भी जरूर पढ़े : Old Coins : अगर आपके पास नहीं है कोई जॉब,तो पुराने सिक्कों को बेचकर खड़ा करें करोड़ों का बिजनेस 

यहां भी जरूर पढ़े : Earn Money: 100 रुपये का ये नोट आपको रातों रात बना देगा लखपति
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular