HomeautomobileMaruti Suzuki XL6 आ गया नए अवतार मे XL6 का नया मॉडल...

Maruti Suzuki XL6 आ गया नए अवतार मे XL6 का नया मॉडल XL7, बेस्ट फीचर और लुक के साथ, जाने कीमत

Maruti Suzuki XL6 आ गया नए अवतार मे XL6 का नया मॉडल XL7, बेस्ट फीचर और लुक के साथ, जाने कीमत, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारत में अपनी पॉपुलर एमपीवी XL6 का नया अवतार भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। मारुति सुजुकी ने भारत के लिए 5 नए मॉडल लाने की तैयारी की है।

maxresdefault 61 2
Maruti Suzuki XL6 आ गया नए अवतार मे XL6 का नया मॉडल XL7, बेस्ट फीचर और लुक के साथ, जाने कीमत

कंपनी ने जिन नए मॉडल्स को लाने की योजना बनाई है उस लिस्ट में नई सेलेरियो, अपडेटेड एर्टिगा और XL 6 एमपीवी का 7-सीटर वर्ज,  विटारा ब्रेजा और बलेनो हैचबैक शामिल हैं। लेकिन अभी जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक कंपनी अभी XL6 एमपीवी का नया अवतार लेकर आ रही है। आइये जानते हैं इस गाड़ी के बारे में।

Maruti XL6 का नया अवतार होगा बड़ा  

मारुति सुजुकी XL6 एक 6 सीटर एमपीवी है जोकि हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। पिछले साल फरवरी 2020 में कंपनी ने इंडोनेशियाई बाजार में Suzuki XL7 (XL6 का 7-सीटर वर्जन ) पेश किया।

MARUTI SUZUKI XL6 ANS XL7
Maruti Suzuki XL6 आ गया नए अवतार मे XL6 का नया मॉडल XL7, बेस्ट फीचर और लुक के साथ, जाने कीमत

इंडोनेशियाई मॉडल के समान, भारत-स्पेक संस्करण का नाम मारुति XL7 हो सकता है। जानकारी के मुताबिक यहमॉडल मौजूदा  XL6 की तुलना में थोड़ा लंबा और चौड़ा हो सकता है। लेकिन डिजाइन और स्टाइल के मामले में, मारुति XL7 कुल मिलाकर XL6 के समान होगा।

यह भी पढ़े:-

New MARUTI XL 7 मारुती के शानदार फीचर्स और लुक के सामने कुछ भी नहीं है INNOVA, जाने क्या है इस कार में खास

MARUTI Ertiga XL 7 आ गई मारुति XL7 माइलेज का बाप जबरदस्त फीचर्स और लुक के साथ जीत रहा है लोगों का दिल

Maruti Suzuki XL6 आ गया नए अवतार मे XL6 का नया मॉडल XL7, बेस्ट फीचर और लुक के साथ, जाने कीमत 

संभावित फीचर्स

सोर्स के मुताबिक Maruti Suzuki XL6 7-सीटर मॉडल के डिजाइन में कुछ नया बदलाव देखने को मिल सकते हैं, इसके बाहरी डिजाइन को थोड़ा अलग करने की कोशिश की जायेगी ताकि यह मौजूदा XL6 से अलग लग सके। इसमें नए  डिजाइन वाले एलॉय व्हील और साथ में चौड़े टायर्स देखने को भी मिल सकते हैं।

maxresdefault 62
Maruti Suzuki XL6 आ गया नए अवतार मे XL6 का नया मॉडल XL7, बेस्ट फीचर और लुक के साथ, जाने कीमत

इसके अलावा इसके टेलगेट पर कंट्रास्ट ब्लैक रूफ, रियर स्पॉइलर और XL7 बैज इसे XL6 से अलग करेगा। नई XL7 में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जोकि एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा, इसके अलावा इसमें रियर कैमरे डिस्प्ले के साथ IRVM और बेंच-टाइप मिडिल सीट्स के लिए फोल्डेबल आर्मरेस्ट की भी सुविधा मिलेगी।

इंजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति सुजुकी XL7 में भी वही इंजन मिल सकता है जोकि मौजूदा XL6 को पावर देता है। माना जा रहा है कि XL7 के लिए इंजन को थोड़ा सा Tune किया जा सकता है।

WhatsApp Image 2023 03 03 at 10.14.33 PM
Maruti Suzuki XL6 आ गया नए अवतार मे XL6 का नया मॉडल XL7, बेस्ट फीचर और लुक के साथ, जाने कीमत

मारुति XL6 7-सीटर में 1.5L K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 105PS की पावर  और 138Nm का टार्क देगा, यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगी रिपोर्ट्स की मानें तो कार निर्माता इस एमपीवी मॉडल लाइनअप में BS6 1.5 लीटर डीजल इंजन पेश कर सकती है।

सेफ्टी फीचर्स

बात सेफ्टी की करें तो मारुति सुजुकी XL7 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और साथ EBD की भी सुविधा मिलेगी, इसके अलावा इसमें एयर बैग्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, हिल असिस्ट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कीमत की बात करें तो इस मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल की कीमत से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

WhatsApp Image 2023 03 03 at 10.44.03 PM
Maruti Suzuki XL6 आ गया नए अवतार मे XL6 का नया मॉडल XL7, बेस्ट फीचर और लुक के साथ, जाने कीमत

हांलाकि कंपनी की तरफ से नई XL6 बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। भारत में मारुति सुजुकी XL7 का सीधा मुकाबला रेनो ट्राइबर से माना जा जा रहा है।  देखना होगा भारत में मारुति सुजुकी XL7 को कितना पसंद किया जाएगा क्योंकि कंपनी के पास 7 सीटर Ertiga भी मौजूद है।

यह भी पढ़े:-

Mahindra Scorpio Offers 2023 महिंद्रा स्कार्पियो 9o हजार किमी तक चल चुकी है, 15 लाख की ये कार सिर्फ 5 लाख में, ऑफर देकर टाटा और मारुति की उड़ाई नींद

Maruti Celerio CNG Car मारुति लेकर आये धाकड़ माइलेज वाली सेलेरियो सीएनजी कार हाईफाई डिमांड पेट्रोल डीजल कार की करेंगी छुट्टी

Maruti Brezza CNG Car 2023 सीएनजी कार की बोलती बंद करने मारुति ब्रेजा सीएनजी की हुई दस्तक बेहतरीन फीचर्स और धांसू रेंज

Maruti Suzuki XL6 आ गया नए अवतार मे XL6 का नया मॉडल XL7, बेस्ट फीचर और लुक के साथ, जाने कीमत 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular