Maruti Suzuki WagonR :
क्रेटा को मार्केट मे मटकना भूला देगी की Maruti WagonR लाजवाब फीचर्स और दमदार इंजन के साथ करेगी मार्केट मे एंट्री मारूती सुजुक ने भारत में वागोनार हैचबैक का फेसलिफ्ट वर्जन पेश कर दिया है।और नई मारूती सुजुकी वागोनार के लिए शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये से लेकर 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी गई है। इसमें इंजन और लुक को अपडेट किया गया है। और नई 2023 मारुति वागोनर उपलब्ध पेट्रोल इंजन- 1.0L और 1.2L के साथ ही उपलब्ध कराई जाएगी आइए जानते है क्या इसमे खास
यह भी देखे :
Maruti Suzuki WagonR feature :
अब आपको बता दे की इसके फीचर के बारे मे तो मारुति सुजुकी वागोनर में दिए जाने वाले फीचर्स की अगर बात की जाये तो मारुती की इस गाड़ी में कई न्यू स्मार्ट फीचर्स दिए गए है। और साथ ही कुछ समय पहले इसकी सेफ्टी की भी टेस्टिंग की गई थी। जिसमे अच्छी रेटिंग मिली थी। और नई वागोनर में उपलब्ध मॉडल की तरह 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी वाला 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे झन्नाटेदार नए फीचर्स को उपलब्ध कराए जायेगे।
यह भी देखे :
Maruti Suzuki WagonR privacy feature :
अब आपको इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात बता दी जाये तो मारुति सुजुकी वागोनर में स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर, की-लेस एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग, आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, ईबीडी के साथ एबीएस,ओआरवीएमएस पर टर्न इंडिकेटर्स, फ्रंट फॉग लैंप, ब्लैक्ड-आउट बी-पिलर , स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल्स, रियर वाइपर, वॉशर और डिफॉगर जैसे नए सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध किए जायेगे ।
Maruti Suzuki WagonR engine :
अब आपको बता दे की इसका इंजन केसा होगा तो मारुति सुजुकी वागोनर के धांसू इंजन के बारे में बताया जाये तो मारुति सुजुकी वागोनर में 1.0 लीटर सीरीज डुअल-जेट डुअल विविटी इंजन और 1.2-लीटर इंजन मिलेगा।और इसका 1.0L इंजन 67bhp पीक पावर और 89Nm मैक्स टार्क जनरेट करता है जबकि 1.2L पेट्रोल इंजन 90bhp मैक्स पावर और 113एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेंगा। और साथ ही ये 1.0-लीटर इंजन के साथ कंपनी फिटेड एस-सीएनजी वर्जन भी देखने को मिल सकता है।और यह सीएनजी मोड पर इंजन 57बीएचपी मैक्स पावर जनरेट कर सकेगा।
यह भी देखे :
Maruti Suzuki WagonR mileage :
अब सबसे महत्वपूर्ण बात इसके माइलेज की अगर की बात की जाये तो मारुति सुजुकी वागोनर माइलेज के मामले में बहुत अच्छी है।और अपडेटेड इंजन के साथ मारुति ने नई वागोनर में माइलेज को भी इंप्रूव किया है। मारुति सुजुकी कंपनी ने जानकारी दी है कि पेट्रोल-ओनली वी एक्स आई एटीएम ट्रिम में 1.0-लीटर इंजन 25.19कीलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। और वहीं सीएनजी वर्जन में प्रति किलो 34.05कीलोमीटर की माइलेज मिलेगी। लेकिन 1.2-लीटर ZXI AMT और ZXI+ AMT ट्रिम्स में 24.43कीलो मीटर प्रति लीटर की माइलेज देगा।
यह भी देखे :
MP Old Pension Scheme कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में लागू हुई पुरानी पेंशन योजना, जाने पूरी जानकारी
Maruti Suzuki WagonR:क्रेटा को मार्केट मे मटकना भूला देगी की Maruti WagonR लाजवाब फीचर्स और दमदार इंजन के साथ करेगी मार्केट मे एंट्री