MARUTI SUZUKI ERTIGA : क्या आपको पता है सुजुकी एर्टिगा कई रंगो में पेश है जानिए इसके जबदस्त फीचर और 6 रंगो की गाड़िया। आज हम आपको इस MARUTI SUZUKI ERTIGA की पूरी जानकारी बतायेगे। साल 2022 के फिलीपीन इंटरनेशनल मोटर शो (PIMS) में जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी (Suzuki) ने अपडेटेड अर्टिगा (Ertiga) को पेश कर दिया है। इस संशोधित वर्जन में इसका मौजूदा डिजाइन ही देखने को मिलेग। जबकि इसके इंटीरियर में बहुत सारे बदलाव किए गए हैं।
इस नई MARUTI SUZUKI ERTIGA में पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा। नई MARUTI SUZUKI ERTIGA (सुजुकी अर्टिगा ) में नए अलॉय व्हील्स, नया ग्रिल और रिवाइज्ड फ्रंट बम्पर जैसे कुछ बाहरी बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही इसके इंटीरियर में सीट्स और डैशबोर्ड को नए मेटैलिक टीक फॉक्स वुड फिनिश के साथ तैयार किया जाएगा।
MARUTI SUZUKI ERTIGA 6 COLOR
- Prime Oxford Blue
- Pearl Metallic Arctic white
- Splendid Silver
- Auburn Red
- Magma Grey
- Pearl Metallic Dignity BrowN
MARUTI SUZUKI ERTIGA FEATURE
नई अर्टिगा 1462cc कैपेसिटी वाले 4-सिलेंडर इंजन और BS6 एमिसन टाइप के साथ आएगी। इस कार में 45 लीटर का फ्यूल टैंक है। फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ 360 डिग्री कैमरा भी मिलेगा। कार में 6-स्पीड AT वाले पैडल शिफ्टर्स भी हैं। इंटीरियर की सेकेंड रो में रूफ माउंटेड AC, एयर कूल्ड ट्विन कप होल्डर्स भी मिलेगा।
MARUTI SUZUKI ERTIGA माइलेज
मारुति ने K15 पेट्रोल इंजन में प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी जोड़ी है। कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वर्जन 20.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा। वहीं, CNG वर्जन 26.11 किमी प्रतिकिलो का माइलेज देगा।
ALSO READ –
MARUTI SUZUKI ERTIGA