MARUTI SUZUKI EECO पावरफुल इंजन के साथ मचाएगी धूम, शानदार फीचर्स और माइलेज के साथ करेगी राज
MARUTI SUZUKI EECO पावरफुल इंजन के साथ मचाएगी धूम, शानदार फीचर्स और माइलेज के साथ करेगी राज, वैन सेगमेंट में हजारों खरीदारों के लिए मारुति ईको एक स्वभाविक पसंद रही है। यह एक बॉक्सी डिजाइन के साथ आती है जिसके अंदर बहुत ज्यादा जगह मिलता है। इंटीरियर्स सामान्य हैं जो संभावित ग्राहकों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करते हैं। भारत में अपनी तरह की इकलौती ईको अक्सर भारत में भी टॉप 10 कारों में शामिल होती है।
MARUTI SUZUKI EECO PRICE & FEATURES
मारूती सुजुकी की इस कार में जबरस्त फीचर्स शामिल किये गए है। रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर, डोम लैंप डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर भी दिया जा रहा है। मारुती की इस बाइक में रिवर्स पार्किग सेंसर 60 लीटर का बूट स्पेस शामिल है। इस MPV की एक्स-शोरूम कीमत 5.25 लाख रुपये से लेकर 6.51 लाख रखी गयी है।
मारुति सुजुकी ने Eeco वैन को एक नए और ज्यादा पावरफुल इंजन और बढ़ी हुई माइलेज के साथ लॉन्च किया है। मारुति ने पुराने G12B पेट्रोल इंजन को रिप्लेस कर 2022 Maruti Suzuki Eeco में नए 1.2-लीटर K सीरीज इंजन दिए हैं। नई ईको में सीएनजी का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। 2022 Maruti Suzuki Eeco की एक्स-शोरूम कीमतें 5.10 लाख रुपये से शुरू होती है। 2022 मारुति सुजुकी ईको 13 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें कार्गो, टूर और एम्बुलेंस शामिल हैं।इसके साथ ही इस बाइक में 5 सीटर से लेकर 7 सीटर के ऑप्शन भी दिए जा रहे है।
यह भी पढ़े :-
Best Mileage Bikes Top 5 होली पर घर ले आएं चमचमाती बाइक जिसमे 100KM तक का माइलेज, जाने फीचर्स और लुक
MARUTI SUZUKI EECO पावरफुल इंजन के साथ मचाएगी धूम, शानदार फीचर्स और माइलेज के साथ करेगी राज