Maruti Sujuki Ciaz : मारुती सुजुकी लगातार अपनी गाड़ियों को कर रही है अपडेट, हालही में कंपनी ने अपनी beleno ertiga और XL6 को अपडेट किया था। अब मारुती कपंनी ने अपनी नई कार पॉपुलर सेडान मारुती ciaz को किया अपडेट एक नए अवतार में। इसमें कई सेफ्टी फीचर्स के साथ डुअल टोन एक्सटीरियर कलर दिया गया है। लेकिन इसके इंजन या कंफर्ट फीचर्स में कोई चेंजेस नहीं किये गए है।
यह कार पहले से भी ज्यादा दिखती है खुबसुरत और पहले से ज्यादा सुरक्षित है ये कार, अब ciaz के सभी वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम ( ESP ) और हिल-होल्ड असिस्ट को स्टैंडर्ड फीचर कर दिया गया है। और तो सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस रियर पार्किंग सेंसर और ISOFLX चाइल्ड-सीट एंकरेट मिल रहा है।
एक्सिटीरियर के बारे में बात करे तो, ciaz की अब तीन कलर्स-पर्ल मेटैलिक ऑपुलेंट रेट, पर्ल मेटैलिक ग्रैंड्योर ग्रे और डिग्निटी ब्राउन के साथ डुअल टोन फिनिश के साथ ब्लैक रूफ, इसमें अब कुल 10 कलर ऑफ्शन है, जिनमे 7 मोनोटोन कलर शामिल है। ड्यूल-टोन ऑप्शन सिर्फ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों के टॉप-स्पेक अल्फ़ा ट्रिम्स पर मिल रही है।
यह भी पढ़े:-
Maruti Suzuki ciaz मार्केट में भौकाल मचाने आ रही है Maruti की ये Super Luxury car , जबरदस्त स्मार्ट फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ
मारुती सुजुकी नई फीचर्स और इंजन
फीचर्स की लिस्ट तो पहली वाली ही है। इसमें Apple और Android Auto के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक LED हेडलाइट्स, ऑटोमेटेड क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट के साथ पैसिव कीलेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल से साथ मिलता है। इससे पसले वाले इंजन में 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन (105PS/138Nm) है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हैं। इसका माइलेज 20.65kmpl तक मिलता है।
मारुती सुजुकी की कीमत
कंपनी ने इसमें सबसे सेफ्टी फीचर्स का उपयोग क्या गया है। लेकिन जो लोग डुअलटिन कलर ऑप्शन को चुनते है उन्हें मोनोटोन के मुताबिक 16 हजार रूपये से ज्यादा लेना होगा। मारुति सियाज की कीमत 9.20 लाख रुपये से 12.35 लाख रुपये के बीच रखी गई है। शनदार फीचर्स के साथ यह कार सभी गाड़ियों देगी टक्कर।
यह भी पढ़े:-
Maruti Suzuki ciaz मार्केट में भौकाल मचाने आ रही है Maruti की ये Super Luxury car , जबरदस्त स्मार्ट फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ