MARUTI SUZUKI CAR KI WAPSI :
मारुती सुजुकी की बहुत ही चलती रही है। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी है इससे ग्राहकों को बहुत बड़ा धक्का लगा है। आपको जानना चाहिए की कंपनी ने 9 हजार से ज्यादा गाड़ियों को वापस मंगवाया है। मारुती सुजुकी कार में सीट बेल्ट को लेकर कमी निकली है।खबर के अनुसार मारुति सुजुकी ने 9125 गाड़ियों को रिकॉल किया। कंपनी ने Ciaz, Ertiga के साथ 5 मॉडल की गाड़ियां वापस किया है। इस कार में Front Row सीट बेल्ट में खराबी के होने के वजह से वापस मंगाया जा रहा है।
जानिए किस मॉडल को वापस मंगाया जायेगा
इन 5 मॉडल्स को वापस मंगाया जाएगा जिसमे – सियाज, ब्रेजा, एर्टिगा, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा भी है। मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि वह अपने मॉडल सियाज, ब्रेजा, एर्टिगा, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा की 9,125 यूनिट्स को वापस बुला रही है। प्रभावित कार का निर्माण 2-28 नवंबर, 2022 के बीच किया गया था। इनके फ्रंट रो सीट बेल्ट के एक हिस्से में खराबी को ठीक करेंगे।
होने वाली है यह कार महंगी
जानकारी के अनुसार यह कार जनवरी से और महंगी होने वाली है। और सभी के लिए ख़ुशी की बात है की दिसंबर में इन कार पर 50000 रूपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी ने कहा है की जिन लोगो ने इन कार को खरीद लिया है उन्हें वर्क शॉप से सूचित किया जायेगा और मुफ्त में इसे सुधारा जायेगा।
HERO HF DELUXE BIKE : हीरो बाइक देंगा आसान सफर दूर तक देंगा ये आपका साथ
BENEFIT OF KALI MIRCH : जी हां काली मिर्च से भी हो सकते है फायदे जानिए कैसे
maruti sujuki