Maruti Suzuki Baleno Cross 2023: बलेनो क्रॉस तहलका मचाने नए किलर अवतार में आई सामने अनोखे फीचर्स और कम कीमत ने महिंद्रा को दी मात
Maruti Suzuki Baleno Cross 2023: बलेनो क्रॉस तहलका मचाने नए किलर अवतार में आई सामने अनोखे फीचर्स और कम कीमत ने महिंद्रा को दी मात कारों की रानी मारुति बलेनो क्रॉस आ रही अपडेटेड किलर लुक और भौकाल मचाने वाले फीचर्स के साथ टाटा पंच की बजेंगी बैंड। मारुति वाहन निर्माता कंपनी ने इंडिया के मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाए के लिए Suzuki Baleno की नई अपडेट कार को लॉन्च किया है। मारुति कंपनी इंडिया के मार्केट में अपनी सबके छक्के छुड़ाने वाली है।
मारुति की नई वर्जन वाली कार में बहुत से फीचर को अपडेट किया है। मारुति की इस नई बलेनो के धांसू फीचर और माइलेज रेंज ने सबके दिलो की धड़कन को बढ़ा दिया है । इंडिया के मार्केट में यह कार टाटा कंपनी और महिंद्रा की नींदे उड़ाने वाली है। Maruti Suzuki Baleno क्रॉस कार की इस कार का इंडिया के मार्केट में बहुत क्रेज बढ़ने वाला है। मारुति की नई बुलेनो की कीमत पुराने वर्जन के मुकाबले बहुत कम होने वाली है। आज के हमारे आर्टिकल में हम आपको Maruti Suzuki Baleno क्रॉस कार से जुडी कुछ खास जानकारी के बारे में बताने वाले है।
Maruti Suzuki Baleno Cross Launch
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार मारुति कंपनी अपनी Maruti Suzuki Baleno क्रॉस कार को जल्द ही इंडिया के मार्केट में दस्तक देने वाली है। लेकिन अभी तक मारुती कंपनी ने इस कार के जुडी कोई भी जानकारी नहीं दी है।मारुति बलेनो में आपको टॉप स्पेक जेटा और साथ में अल्फा वेरिएंट भी इंडिया में देखने को मिल सकती है।
Maruti Suzuki Baleno Feature
अगर बात करें मारुति Maruti Suzuki Baleno क्रॉस कार की तो इसमें पुराने वेरिएंट की अपेक्षा बहुत से नए फीचर देखने को मिलने वाले है। मारुति सुजुकी में 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स कैमरा, हेडअप डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है। इसमें नया डैशबोर्ड के साथ ही नए एसी कंट्रोल पैनल, नए एसी वेंट्स, बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे चीज़ो को नए रुपए में लाया गया है। मारुति सुजुकी ने बहुत से धांसू फीचर को इसमें अपडेट किया है।
Maruti Suzuki Baleno Cross Price
मारुति सुजुकी इंडिया में बलेनो के रूप में नंबर 1 कंपनी बन गई है। इस कार को सिग्मा मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट पर अपडेट किया गया है। इसकी भारतीय मार्केट में शुरुवाती कीमत लगभग 7.42 लाख रूपए होने वाली है। वही आगे मारुति की डेल्टा कार को देखे तो उसकी कीमत भारत में लगभग 8.35 लाख रूपए होने वाली है।
Maruti Suzuki Baleno क्रॉस कार में आपको 1.2 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। ये इंजन 88 bhp की पावर और 115 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्ष्म है। इस गाड़ी के इंजन को 5 स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है। आपको इसमें वीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलता है।