Maruti Suzuki मारुती की ये 6 नई इलेक्ट्रिक कार मार्केट में मचाने जा रही है बवाल जाने कौन सी कार है बेहतर फीचर्स के साथ भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल्स का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और इसी के साथ देसी-विदेशी कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारें भी उतनी ही तेजी से इंडियन मार्केट में प्रवेश कर रही हैं। मारुति सुजुकी 2030 की भारतीय मार्केट में 6 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने की संभावना है। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी Wagon R, Fronx और Swift के इलेक्ट्रिक वर्जन भी मार्केट में पेश कर सकती है।
Maruti Suzuki eVX
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की ओर से जल्द ही पहली इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से Auto Expo 2023 में eVX कॉन्सेप्ट को पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें horizontal hood, flared wheel arches के साथ स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है। ये इसे दिखने में काफी दमदार लुक देती हैकम्पनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक कार में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) फीचर भी दिए जा सकते है। Maruti Suzuki evx Electric Suv में 60kWh बैटरी पैक से लैस होगी, जो पूरी तरह से चार्ज होने के बाद 550 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है।
Maruti Suzuki मारुती की ये 6 नई इलेक्ट्रिक कार मार्केट में मचाने जा रही है बवाल जाने कौन सी कार है बेहतर फीचर्स के साथ
Maruti Suzuki WagonR EV
कंपनी द्वारा Launch की जाने वाली Car की List में सबसे पहले नाम Maruti Suzuki Wagon R का रहने वाला है।वैगन आर का इलेक्ट्रिक वर्जन लंबे समय से मारुति के प्लान का हिस्सा रहा है। इस Hatchback का Market में पहले से ही पेट्रोल ,डीजल Version Available है। अब कंपनी इसका Electric Version लेकर आने की तेयारी में है। ये कार अपने पेट्रोल Version से थोड़ी अलग होने वाली है। इसमें आपको पेट्रोल Version के मुकाबले ज्यादा Space देखने को मिलेगा। ये कार कंपनी की किफायती इलेक्ट्रिक कार में से एक हो सकती है। एक बार Full Charge करने पर 200-250 Km तक का सफर तय करेगी।
Maruti Suzuki Fronx EV
भारत में लेटेस्ट मॉडल में पहला मॉडल मारुति फ्रोंक्स कंपनी है। यह कार बलेनो हैचबैक का क्रॉसओवर वर्जन है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कम्पनी द्वारा इसका भी इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करने की तैयारी में लगी हुई है। इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन मार्किट में आता है तो Fronx EV ,Tata Nexon EV के बिच बड़ा मुकाबला होगा। एक बार Full Charge करने पर इस कार के 350 km दौड़ने की उम्मीद है।
Maruti Suzuki Swift EV
भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी सबसे पॉपुलर कार स्विफ्ट डिजायर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की रेंज को वैगन आर ईवी और फ्रोंक्स ईवी के बीच में रखा जा सकता है। कंपनी के मुताबिक यह 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी और सिंगल चार्ज में इसमें 300 किलोमीटर का रेंज मिलेगा।
Maruti Premium Compact EV
मारुती की ओर से ऑल-न्यू BEV मार्केट में पेश करने की सम्भावना है। इसकी लम्बाई की बात करे तो यह चार मीटर से ज्यादा हो सकती है। मार्किट में आने वाली इलेक्ट्रिक कार का यह एक महंगा मॉडल होगा। जो एक बार फुल चार्ज करने पर यह करीबन 400 km की दुरी तय कर सकती है। कम्पनी द्वारा इन कारो को मार्केट में उतारने के लिए समय में कुछ बदलाव कर सकती है।
यह भी पढ़े
Tata Motors 5 Supercar: टाटा मोटर्स की 5 कार बेमिसाल तहलका मचा रही शानदार फीचर्स धमाकेदार सेल
SUZUKI ERTIGA आपने कभी नहीं देखी होंगी इतना शानदार लुक और गजब के फीचर के साथ सुजुकी एर्टिगा कार
Maruti Suzuki मारुती की ये 6 नई इलेक्ट्रिक कार मार्केट में मचाने जा रही है बवाल जाने कौन सी कार है बेहतर फीचर्स के साथ