Maruti Premium MPV Maruti ला रही अपनी सबसे महंगी कार, Toyota Innova खरीदने वाले कहेंगे- `हटाओ यार, इसे ही लो`
Maruti Premium MPV Maruti ला रही अपनी सबसे महंगी कार, Toyota Innova खरीदने वाले कहेंगे- `हटाओ यार, इसे ही लो`मारुति सुजुकी इस पूरे साल कई नए वाहनों के लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। मारुति सुजुकी ने अगले साल यानी 2023 में तीन नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसमें बलेनो क्रॉस एसयूवी कूप, 5-डोर जिम्नी और थ्री-रो एमपीवी शामिल हैं. तीनों मॉडल जनवरी में होने वाले 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किए जा सकते हैं। नई मारुति बलेनो क्रॉस (कोडनाम वाईटीबी) बजट एसयूवी खरीदारों को टारगेट करेगी, मारुति जिम्नी 5-डोर को लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी के रूप में लाया जाएगा. दोनों मॉडल क्रमशः अप्रैल और अगस्त तक बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जा सकते हैं। जबकि नई मारुति एमपीवी 2023 में त्योहारी सीजन (यानी अक्टूबर-नवंबर के आसपास) लॉन्च की जा सकती है।
मारुति सुजुकी की नई सी-सेगमेंट एमपीवी जल्द ही लॉन्च होने वाली टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड होगी। यह ब्रांड का पहला री-बैज मॉडल होगा और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सबसे महंगा मॉडल होगा. नई मारुति एमपीवी को नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा. इसकी कीमत 20 लाख रुपये से शुरू होकर 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाने की उम्मीद है. इसका प्रोडक्शन टोयोटा के बिदादी स्थित प्लांट में किया जाएगा। इसी में नई मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी का प्रोडक्शन भी होता है।
मारुति एमपीवी में बहुत कुछ इनोवा हाइक्रॉस जैसा ही होगा, दोनों में कई समानताएं मिलेंगी, जिनमें से एक पावरट्रेन की होगी. ऐसा ही मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के साथ देखा गया है. टोयोटा से साझेदारी के तहत ली गई स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ ग्रैंड विटारा एसयूवी की बिक्री अर्बन क्रूजर हाइराइडर से ज्यादा हो रही है. अगर यही ट्रेंड रहता है तो भले ही इनोवा हाइक्रॉस पहले लॉन्च होगी लेकिन बाद में मारुति एमपीवी बाजी मार सकती है।
Maruti Premium MPV Maruti ला रही अपनी सबसे महंगी कार, Toyota Innova खरीदने वाले कहेंगे- `हटाओ यार, इसे ही लो`
मारुति सुजुकी के सिग्नेचर बैज, नई ग्रिल, बंपर और हेडलैंप सहित इसके फ्रंट में कई बदलाव (इनोवा हाइक्रॉस से) किए जाने की उम्मीद है। इसमें ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है कि यह मारुति की पहली कार होगी, जिसमें ADAS होगा। इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 9 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, ओटोमन फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सेकेंड-रो सीट्स, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स हो सकते हैं।
यह भी पढ़े
Mushroom Farming खेती मे कम पैसों से अधिक मुनाफा कैसे करे,सिर्फ इतने हजार लगे की कई बन गए करोड़पति
Realme 10 Pro Plus को टक्कर देने आयाrealme का 180Mp कैमरा,8GB से 12GB RAM स्मार्टफोन,जानिए इसकी कीमत
Maruti Premium MPV Maruti ला रही अपनी सबसे महंगी कार, Toyota Innova खरीदने वाले कहेंगे- `हटाओ यार, इसे ही लो`