MARUTI NEW RENTAL SERVICE : आज के समय में कोई न कोई नई गाड़ी लांच होती ही रहती है। अब कंपनियां नई और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके एक से एक गाड़ियों का निर्माण कर रही है। लेकिन अब इस महगांई भरी दुनिया में आज भी कई लोगों के लिए एक कार खरीदना इतना आसान नहीं है। ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप बेहद खुश हो जाएंगे।
कई लोग का सपना है कार लेना परन्तु ,कार को खरीदने के लिए बजट कम होने के कारण नई कार खरीद नहीं पाते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से एक है तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी कारों के कई मॉडल्स को लीज पर उपलब्ध करा रही है। ऐसे में आप अगर चाहें तो कंपनी की कार का सब्सक्रिप्शन लेकर उसे रेंट पर ले सकते हैं।
MARUTI NEW RENTAL SERVICE बिना ख़रीदे मारुती चलाने का आपका सपना होगा अब पूरा जानिए पूरी जानकारी
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपनी 11 मॉडल्स पर यह सुविधा दे रही है। इस कार रेंट के प्लान को मारुति सुजुकी, SMAS के साथ पार्टनरशिप करके लागू कर रही है। ऐसे में आप कंपनी की 11 मॉडल्स में से किसी भी गाड़ी को रेंट पर ले सकते हैं और अपनी गाड़ी के सपने को पूरा कर सकते हैं।
https://www.mpmandibhav.com/tata-sumo-car-2023/
https://www.mpmandibhav.com/maruti-alto-k10-extra-edition-car/
Maruti Suzuki Rent Price
मारुति सुजुकी ने कार रेंट के लिए 12,999 रुपये का Subscription प्लान पेश किया है। इसके तहत कंपनी की कारों को आप बहुत ही आसानी से रेंट पर ले सकते हैं। वहीं अगर आप किसी कार को रेंट पर लेटे हैं और बाद में उसे खरीदना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसान किस्तों में उस कार को खरीद सकते हैं।
This car will be available on rent
आप इस रेंट प्लान का उपयोग करके Maruti Suzuki Swift, Maruti Suzuki Celerio, Maruti Suzuki Dzire, Maruti Suzuki Ignis, Maruti Suzuki Baleno, Maruti Suzuki Ertiga, Maruti Suzuki Breeza, Maruti XL6, Maruti Suzuki Ciaz, Maruti Suzuki Grand Vatira और Maruti Suzuki WagonR जैसी कारों को रेंट पर ले सकते हैं।
ALSO READ –
MARUTI NEW RENTAL SERVICE बिना ख़रीदे मारुती चलाने का आपका सपना होगा अब पूरा जानिए पूरी जानकारी