HomeautomobileMaruti जल्द लॉन्च करने जा रही नई Generation की Alto 800, लक्सरी...

Maruti जल्द लॉन्च करने जा रही नई Generation की Alto 800, लक्सरी लुक के साथ होंगे कई ताबड़तोड़ फीचर्स

Maruti जल्द लॉन्च करने जा रही नई Generation की Alto 800, लक्सरी लुक के साथ होंगे कई ताबड़तोड़ फीचर्स Maruti Suzuki India इन दिनों भारतीय कार बाजार में एक के बाद एक लॉन्चिंग करती दिखाई दे रही है. अब कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली Alto के नए वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. उम्मीद है इसे अगले महीने पेश किया जा सकता है. साल 2000 में लॉन्च की गई Maruti की Alto कुछ ही सालों में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई थी।

Maruti Alto  इंजन में बड़े बदलाव 

Maruti Suzuki India अपनी Alto का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पेश करने वाली है और इस संबंध में जारी रिपोर्टों की मानें को कंपनी अगस्त 2023 में इसे लॉन्च कर सकती है. इनमें कहा गया है कि Maruti ने नई Alto की टेस्टिंग (Testing) शुरू कर दी है. लीक हुई तस्वीरों में टेस्टिंग के दौरान इसकी झलक भी दिख चुकी है. नई आल्टो में इंजन से लेकर डिजाइन तक में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Maruti Alto के लुक में भी बदलाव 

इस कार के संबंध में हालिया लीक रिपोर्टों की मानें तो Maruti Alto के आने वाला वैरिएंट पुराने मॉडल से अलग होगा. इसे नया प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन देने की बात भी सामने आई है. इनमें कहा जा रहा है कि कार मॉड्यूलर हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म (Modular Heartect Platform) पर तैयार की जाएगी. दूसरी कंपनियों द्वारा इस सेगमेंट में उतारी गई कारों के टक्कर लेने के लिए कंपनी इसकी डिजाइन में भी बड़ा बदलाव करने वाली है।

Maruti Alto के जबरदस्त फीचर्स 

maruti alto web stories 768x1024 11

Alto के दो एडिशन पहले ही पेश किए जा चुके हैं और यह वैरिएंट थर्ड जेनरेशन मॉडल होगा. इसमें नया K10C 1.0-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. जो 89 एनएम का पीक टॉर्क और 67 एचपी की पावर देता है. रिपोर्टों में इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि कंपनी New Alto को दो इंजन ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।

ये भी पढ़िए- सुन्दर महल सजाने का सुनहरा अवसर, सरिया सीमेंट की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज, देखिए आज के ताजे रेट

Maruti Alto जल्द होंगी लॉन्च 

Alto के थर्ड जेनरेशन मॉडल में बदलावों की बात करें तो इसके हेडलैंप्स और फॉग लैंप्स में चेंज देखने को मिल सकता है. इसके अलावा मेश ग्रिल के फ्रंट बंपर को भी बदला जा सकता है. एक और बड़ी बात सामने आ रही है कि Maruti  सुजूकी नई Alto को सीएनजी वैरिएंट में भी लॉन्च कर सकती है, ताकि ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular