MARUTI FRONX : भारत के मार्केट में बहुत ही वाहन मौजूद है। यह एक से बढ़कर एक है जो मार्केट में ग्रो कर रही है। इस सेगमेंट में मौजूद गाड़ियों की डिमांड लगातार आगे बढ़ रही है। इसे देखते हुए अभी हाल ही में पुरे हुए ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी नई कूपे स्टाइल वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) को मार्केट में उतारा है। और वहीं इसकी बुकिंग को भी कंपनी ने शुरू कर दिया है।
अगर आप इसकी बुकिंग करना चाहते हो तो आप इसकी बुकिंग 11 हजार रुपये के टोकन अमाउंट देकर करा सकते हैं। और अभी तक इसकी 5,500 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग भी हो गई है। कंपनी का कहना है की कंपनी इसे सीएनजी अवतार में भी बाजार में पेश करेगी।परन्तु अभी तक इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई भी बात सामने नही आई है। लेकिन कहा जा रहा है इसे इसी साल 2023 मार्च के महीने में लांच किया जा सकता है।
MARUTI FRONX FEATURE
आपको इसमें एसयूवी में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड्स अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री व्यू कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है।
वहीं इसकी सेफ्टी की बात करे तो इसमें बेहतर सेफ्टी के लिए कंपनी इसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री व्यू कैमरा, आईएसओ फिक्स एंकर्स और ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी ऑफर दे सकती है। इसमें यह एक अच्छा ऑप्शन है।
MARUTI FRONX PRICE
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) को पांच वेरिएंट्स क्रमशः सिग्मा (Sigma)(बेस मॉडल), डेल्टा (Delta), डेल्टा प्लस (Delta+), जेटा (Zeta) और अल्फा (Alpha) के साथ बाजार में पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत का खुलासा भी अभी तक नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतार सकती है।
MARUTI FRONX ENGINE & POWERTRAIN
खबर के अनुसार कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी में इंजन के 2 ऑप्शन देगी। जिसमें पहला इंजन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन हो सकता। और यह इंजन 100 पीएस की पावर और 148 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सहायक होगा। वहीं दूसरे इंजन की बात करे तो इसका दूसरा इंजन 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन हो सकता है।
जिसकी क्षमता 90 पीएस की पावर के साथ ही 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प ऑफर करेगी।
ALSO READ –
MARUTI FRONX