MARUTI ERTIGA PRICE : मारुति सुजुकी ने फिलीपीन इंटरनेशनल मोटर शो में अपडेटेड अर्टिगा यानी ‘Ertiga 2023’ लॉन्च कर दी है। यह 7-सीटर मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) 14 डिफरेंट वैरिएंट्स और 6 कलर में मिलेगी।इस नई अर्टिगा में पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा। नई सुजुकी अर्टिगा में नए अलॉय व्हील्स, नया ग्रिल और रिवाइज्ड फ्रंट बम्पर जैसे कुछ बाहरी बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही इसके इंटीरियर में सीट्स और डैशबोर्ड को नए मेटैलिक टीक फॉक्स वुड फिनिश के साथ तैयार किया जाएगा।
यह पुरानी अर्टिगा का अपग्रेडेड मॉडल है जिसके स्पेसिफिकेशन से लेकर फीचर्स सभी में बदलाव हुए हैं। लुक्स के मामले में 2023 Suzuki Ertiga को ग्रिल, फ्रंट बंपर, व्हील कवर और डिज़ाइन में नया रूप दिया गया है। कार के अंदर झांकने पर भी एक फ्रेश फील मिलता है। कार के केबिन में डैशबोर्ड पर नए मेटैलिक टीक फॉक्स वुड ट्रिम मिलता है। वहीं इस कार में पहले से ज्यादा प्रीमियम सीटें दी गई हैं।
ERTIGA PRICE
नई अर्टिगा की कीमत (ERTIGA PRICE)8.41 लाख रुपए एक्स शोरूम में रखी गई है। इस कार में पैसेंजर सेफ्टी का बहुत ध्यान रखा गया है। सामने की रो में चार एयरबैग दिए गए हैं। कम्फर्ट (आरामदायक) के लिए सेकंड और थर्ड रो की रीक्लाइन सीट्स में स्मार्ट फ्लेक्सी सीटिंग मिलेगी इसके अलावा कार में ABS विथ EBD सिस्टम भी मिलेगा, जो सेफ्टी के हिसाब से बहुत जरूरी है।आपको ये मारुती अर्टिगा और भी कम कीमत में मिल सकती है। आप चाहे तो इसे ईएमआई पर भी ले सकते है।
ERTIGA FEATURE
नई अर्टिगा 1462cc कैपेसिटी वाले 4-सिलेंडर इंजन और BS6 एमिसन टाइप के साथ आएगी। इस कार में 45 लीटर का फ्यूल टैंक है। फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ 360 डिग्री कैमरा भी मिलेगा। कार में 6-स्पीड AT वाले पैडल शिफ्टर्स भी हैं। इंटीरियर की सेकेंड रो में रूफ माउंटेड AC, एयर कूल्ड ट्विन कप होल्डर्स भी मिलेगा।
ALSO READ –
Honda City Facelift आ रही है मार्केट में धूम मचाने जल्द लांच होगी ,होगा ये कार जबरदस्त पॉवरट्रेन
MARUTI ERTIGA PRICE अब मारुती एर्टिगा लेने का आपका सपना होगा साकार हुए कीमत कम जानिए इसकी पूरी जानकारी