MARUTI EECO 2023 : आज के समय भारत में हर जगह एसयूवी और एमपीवी गाड़ियों की बहुत डिमांड बढ़ती जा रही है। इसके चलते सभी कंपनियां एसयूवी के साथ एमपीवी सेगमेंट में भी एक से बढ़कर एक नई गाड़ियां ला रही है। और लोग भी इन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं। आपको बता दे की इन गाड़ियों के तरफ लोगो का क्रेज बढ़ रहा है और वहीं दूसरी तरफ मारुति की बात करे तो ये भी अपनी एक सस्ती 7 सीटर लेकर तैयार है। सेल्स के मामले में यह सेवन सीटर अन्य कारों से काफी आगे है।
यह देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने मारुती इको (Maruti Eeco) को लेकर बाजार में आई है। और इतना ही नहीं इस कार ने जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में अपना नाम बना दिया है। कंपनी ने हाल ही में इसका सेल्स रिपोर्ट भी जारी किया है। लोग मारुति ईको को बहुत पसंद कर रहे है और इसके दीवाने से हो रहे हैं।
https://www.mpmandibhav.com/maruti-alto-k10-extra-edition-car/
MARUTI EECO PRICE OFFER
मारुति सुजुकी ईको 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 5.54 लाख रुपए एक्स शोरूम है। अगर आप इसे लेने का सोच रहे है तो आप फरवरी महीने के लिए कंपनी उस पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके पैट्रोल वैरीअंट पर ₹24000 का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। जहां मारुति सीएनजी कारों पर कभी ऑफर नहीं देती है, वहीं इसके सीएनजी वैरीअंट पर ₹15000 का कैशबैक उपलब्ध है। आप चाहे तो इसका फायदा उठा इसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
MARUTI EECO FULL DETAILS
मारुति अपनी सस्ती 7 सीटर ईको को दो वैरीअंट में पेश किया है। आइये जानते है इसके वैरीअंट के बारे में तो इसके पहला वैरीअंट 5 सीटर है और दूसरा 7 सीटर है। इसमें आपको पेट्रोल के साथ सीएनजी दोनों का भी ऑप्शन मिलता है। और अब बात करें इसके माइलेज की तो पेट्रोल मॉडल में ईको 19 किलोमीटर का माइलेज देती है। वही सीएनजी वर्जन में यह माइलेज बढ़कर 26 किलोमीटर का हो जाता है।
MARUTI EECO ENGINE
इसके इंजन की बात करे तो इंजन के मामले में भी Eeco काफी जबरदस्त साबित होती है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 81 पीएस का पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सेफ्टी की बात करें तो अन्य मारुति कारो के जैसे ही इसमें भी इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक सिस्टम, चिल्ड्रन सेफ्टी लॉक, 2 एयर बैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ALSO READ –
Force Citiline फोर्स मोटर्स लेकर आया है पहली बार ये 10 सीटर कार कई शानदार फीचर्स के साथ जाने कीमत