MARUTI DZIRE 2023 नए अवतार में पेश हुई मारुती कि ये धाकड़ कार जबरदस्त माइलेज के साथ और तगड़े फीचर्स जाने डिटेल्स यह देश की सबसे बड़ी गाड़िया बनाने वाली कंपनी कमर्शियल सेगमेंट में भी मौजूदगी दर्ज कराती है। कंपनी कमर्शियल सेगमेंट में भी कई नए गाड़िया पेश करती है। इस सेगमेंट में कंपनी ने सबसे नए उत्पाद के तौर पर नई टूर एस को लॉन्च किया है। यह सबसे ज्यादा टैक्सी चलने वालो के लिए फायदेमंद है। टैक्सी चलाने वालों के साथ ही कमर्शियल उपयोग के लिए मारुति की ओर से नई टूर एस को लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सेडान कारों में से एक डिजायर का टूर वैरिएंट लाया गया है।
मारुति के मार्केटिंग और सेल्स विभाग के सीईओ शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि आधुनिक डिजाइन, नए जमाने के सुरक्षा फीचर्स, अधिक व्यावहारिकता और एडवांस्ड 1.2 लीटर के-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन के साथ ऑल-न्यू टूर एस कमर्शियल सेडान सेगमेंट के लिए एक क्रांतिकारी मॉडल है।
MARUTI DZIRE FEATURE
यह टूर एस बेहतर सुरक्षा और बेहतर परफॉर्मेस देता है।यह इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और ब्रेक असिस्ट, स्पीड लिमिटिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है।इसमें टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, पॉलन फिल्टर के साथ मैनुअल एसी, फ्रंट एक्सेसरी सॉकेट, आईसोफिक्स सीट एंकरेज और स्पीड-सेंसिटिव डोर लॉकिंग के फीचर भी मिलते हैं।
MARUTI DZIRE ENGINE
यह नई टूर एस में 1.2 लीटर के-सीरीज़ इंजन मिलता है जो पेट्रोल मोड में 66 किलोवॉट की पावर देने के साथ CNG मोड में 57 किलोवॉट की पावर देता है। यह सबसे अच्छा ऑप्शन इसमें मिलता है। पेट्रोल मोड में 113 न्यूटन मीटर का और सीएनजी मोड में 98.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। नई टूर एस पेट्रोल और फैक्ट्री फिटेड एस-सीएनजी दोनों ऑप्शन इसमें देखने के लिए मिलते है।
पेट्रोल वाली टूर एस एक लीटर पेट्रोल में 23.15 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है वहीं सीएनजी में यह 32.12 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का एवरेज देती है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले यह 21 फीसदी ज्यादा एवरेज ऑफर करती है।
MARUTI DZIRE PRICE
यह मारुति ने डिजायर पर बनाई टूर एस को तीन कलर में उपलब्ध करवाया है। इसमें आपको आर्कटिक वाइट, मिडनाइट ब्लैक और सिल्की सिल्वर जैसे रंग देखने को मिलेंगे।
कंपनी डिजायर टूर एस को दो वैरिएंट में लाई है। जिसमे पहला वैरिएंट टूर एस स्टैंडर्ड (ऑप्शनल) 1.2 लीटर पांच गियर मैनुअल ट्रांसमिशन का है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 6.51 लाख रुपये और सीएनजी के साथ आने वाले दूसरे वैरिएंट की कीमत 7.36 लाख रुपये रखी गई है।
यह भी पढ़े
SUZUKI ERTIGA आपने कभी नहीं देखी होंगी इतना शानदार लुक और गजब के फीचर के साथ सुजुकी एर्टिगा कार
MARUTI DZIRE 2023 नए अवतार में पेश हुई मारुती कि ये धाकड़ कार जबरदस्त माइलेज के साथ और तगड़े फीचर्स जाने डिटेल्स