MARUTI BALENO SUV : भारतीय बाजार के एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी लगातार नई गाड़िया पेश कर रही है। कंपनी ने अभी कुछ समय पहले ही अपनी मिड-साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा को बाजार में उतारा है। अब कंपनी की तैयारी नए साल यानी कि 2023 की शुरुआत में अपनी दो एसयूवी मारुति बलेनो क्रॉस और जिम्नी 5-डोर को लॉन्च करने की है। वहीं कंपनी अपनी पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल पर भी तेजी से काम कर रही है।
कंपनी अपनी इन तीनों गाड़ियों को 2023 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है।कंपनी मारुति बलेनो कॉम्पैक्ट एसयूवी (Maruti Baleno SUV) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। मारुति बलेनो क्रॉस में कंपनी बीएस6 बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है। वहीं इसे माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस भी किया जा सकता है।