automobile

MARUTI BALENO इतना शानदार लुक और साथ ही मिल रहा है SUV वाला फीचर जानिए इसकी खासियत

MARUTI BALENO : देश में कई बेहतरीन कार मौजूद हैं। जिसमें आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको इस सेगमेंट की बेस्ट कार मारुति बलेनो के बारे में जानकारी देंगे। इस प्रीमियम हैचबैक में पॉवरफुल इंजन लगाया गया है। इसमें आपको ज्यादा माइलेज के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। अब कंपनी इसके नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को बाजार में उतारने की योजना बना रही है।

New Maruti Baleno को टॉप -स्पेक जेटा और अल्फा वेरिएंट के साथ बाजार में लांच किया जाएगा। इसमें ओवर-द-एयर अपडेट हेड-अप डिस्प्ले पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ही वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की कनेक्टिविटी भी आपको मिल जाएगी।

maxresdefault 2023 02 25T124738.094
maxresdefault – 2023-02-25T124738.094

Maruti Baleno PRICE

मारुति बलेनो की वेरिएंट्स के हिसाब से कीमत अलग-अलग रखी गई है। इसके सिग्मा मैन्युअल पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 7.42 लाख रुपये है। वहीं मारुति सुजुकी के डेल्टा मैन्युअल पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 8.35 लाख रुपये तय की गई है। इसकी डेल्टा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट आपको 8.90 लाख रुपये में मिल जाएगी।

https://www.mpmandibhav.com/new-tvs-apache-rtr-160-4v/

https://www.mpmandibhav.com/mahindra-thar-holi-offers/

maxresdefault 2023 02 25T124646.510
maxresdefault – 2023-02-25T124646.510

Maruti Baleno ENGINE

इस प्रीमियम हैचबैक में 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें आपको 1.2 लीटर का 4 सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 88 bhp की मैक्सिमम पावर के साथ ही 115 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार में कंपनी ने आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक का उपयोग किया है। इसमें कंपनी 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी ऑफर करेगी। इसके माइलेज की बात करें तो मारुती सुजुकी बलेनो में आपको 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल सकता है।

maxresdefault 2023 02 25T124619.014
maxresdefault – 2023-02-25T124619.014

Maruti Baleno FEATURE

मारुति बलेनो में 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, कीलेस एंट्री, रिवर्स कैमरा, हेडअप डिस्प्ले के साथ ही कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी अपनी इस नई मारुती बलेनो (Maruti Baleno) फेसलिफ्ट के इंटीरियर में काफी अप्डेट्स करने वाली है। इसमें आपको एक नया डैशबोर्ड देखने को मिलेगा।

इसके साथ ही इसमें कंपनी एक नया एसी वेंट्स, नया एसी कंट्रोल पैनल, मौजूदा मॉडल से बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही कई नए स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध कराने वाली है।

ALSO READ –

Maruti Suzuki 7 Seater Car सबसे धांसू फैमिली कारे ,इंडिया में होने वाली है 4 सस्ते 7 सितार मॉडल्स की एंट्री

MAHINDRA SCORPIO आज ही घर लाये महिंद्रा स्कार्पियो बिना किसी इंतज़ार के मात्र 5 लाख में जबरदस्त लुक और फीचर के साथ

TATA SUMO CAR मार्केट में गर्दा उड़ाने आ गयी टाटा की ये जबरदस्त कार तगड़े फीचर के साथ जाने क्या है कीमत

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button