HomeautomobileMaruti Alto K10 Extra Edition Car: भारत के मार्केट में अपना परचम...

Maruti Alto K10 Extra Edition Car: भारत के मार्केट में अपना परचम लहराने आल्टो के10 कार के नए अवतार और झन्नाटेदार फीचर ने दी दस्तक

Maruti Alto K10 Extra Edition Car: भारत के मार्केट में अपना परचम लहराने ऑल्टो के10 कार के नए अवतार और झन्नाटेदार फीचर ने दी दस्तक। भारत के ऑटो मार्केट में मारुति सुजुकी की आल्टो कार का नांवे टॉप लिस्ट में आता है। मारुति आल्टो के बहुत से वेरिएंट ऑटो मार्केट में मौजूद है। कंपनी अब तक इस कार की 43 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है। मारुति ने हाल ही में ऑल्टो का नया वेरिएंट Maruti Alto K10 को पेश किया है। जिसको कंज्यूमर बहुत पसंद कर रहे है। कार के लुक को बाहर और अंदर से अपडेट किया गया है। इसमें स्किड प्लेट्स, ओआरवीएम और रूफ माउंटेड स्पॉइलर पर ऑरेंज हाइलाइट्स हैं, जो इसे स्टैंडर्ड K10 से अलग बनाते हैं।

Maruti Alto K10 Extra Edition Car
Maruti Alto K10 Extra Edition Car

Maruti Alto K10 Design

मारुति की नई Maruti Alto K10 में बॉडी कलर डोर हैंडल, ऑरेंज हाइलाइट्स के साथ ब्लैक-आउट स्किड प्लेट्स, डिजाइनर कवर के साथ स्टील व्हील, ऑरेंज ORVMs, मस्कुलर बोनट, हैलोजन हेडलैम्प्स जैसा डिज़ाइन देखने को मिलेंगा। साथ में Maruti Alto K10 में हेक्सागोनल हनीकॉम्ब-मेश ग्रिल और बम्पर-माउंटेड फॉग लैंप्स दिए गए हैं। Maruti Alto K10 कार की अन्य डिजाइन स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है।

Read More – Maruti Alto CNG Car 2023 ऑल्टो की सीएनजी कार की चली बादशाही कम कीमत ने मचाया मार्केट में तहलका

India 5 Cheapest Car भारत की 5 सबसे सस्ती कार कम बजट में ज्यादा फायदा हर महीने धांसु सेल

Maruti Alto K10 Feature

Maruti Alto K10 कार के फीचर्स में आपको 1.0-लीटर K10C, पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. यह 67hp की मैक्सिमम पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। Maruti Alto K10 कार में अंदर की तरफ में  मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड डिज़ाइन, डुअल-टोन फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, पावर विंडो, मैनुअल एसी और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलता है।

Maruti Alto K10 Extra Edition Car
Maruti Alto K10 Extra Edition Car

Maruti Alto K10 Price

Maruti Alto K10 Extra Edition कार की कीमत काके बारे मवे आधिकारिक तौर पर मारुति कंपनी ने कुछ जानकारी नहीं दी है। Maruti Alto K10को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।  यह स्टैंडर्ड वेरिएंट (3.99 लाख से शुरू) के मुकाबले थोड़ी महंगी जरूर रहेगी। मिडिया रिपोटर्स के अनुसार इसका ऐलान इसकी लॉन्चिंग के समय किया जाएगा।

Maruti Alto K10 Extra Edition Car
Maruti Alto K10 Extra Edition Car

Maruti Alto K10 Extra Edition Car हुंडई की ग्रैंड आई 10 NIOS को मार्केट में सीधी टक्कर देने वाली है। जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. हालांकि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन इसमें सुविधाएं भी अधिक हैं।

 

read more – Tarak Mehta Ka ultah Chasma तारक मेहता के गोकुलधाम में हुए चमत्कार, रातों रात चमक उठी पूरी सोसायटी जेठालाल, अय्यर, सोढ़ी, भिड़े, हुए हैरान

Maruti Ertiga: खुशखबरी सिर्फ 2 लाख कैश देकर Ertiga ZXI Plus के बने मालिक डाउनपेमेंट ईएमआई में लाये घर शानदार कार

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular