Maruti Alto Car: सड़को से लेकर पहाड़ो पर भी अपनी धूम मचाती मारुति की आल्टो सुपरकार धाकड़ फीचर्स ने महिंद्रा को मात देकर जमाया अपना राज
Maruti Alto Car: सड़को से लेकर पहाड़ो पर भी अपनी धूम मचाती मारुति की आल्टो सुपरकार धाकड़ फीचर्स ने महिंद्रा को मात देकर जमाया अपना राज भारतीय मार्केट में मारुति कंपनी का अपना अलग ही दबदबा बना हुआ है। भारत में मारुति की यह कार पहाड़ी रास्तो पर भी मख्खन की तरह फिसल कर चल रही है। इस Maruti Alto Car को इसकी कम कीमत और धाकड़ फीचर्स और दमदार माइलेज के कारण भी बेहद पसंद किया जा रहा है। जानिए इस कार से जुडी कुछ खास अपडेट।
Maruti Alto Car Price
Maruti Alto Car की कीमत की बात करे तो यह कार आपको बहुत कम में ऑन रोड शोरूम में मिल सकती है। मारुति कंपनी ने अपनी Maruti Alto Car की शुरुवाती कीमत एक्स शोरूम में करीबन 3.53 लाख रुपए रखी है। वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 5.13 लाख रुपए रखी गई है। मारुति की यह कार आपको बहुत कम कीमत मिल रही है।
Maruti Alto Car Features
Maruti Alto Car में मारुति कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं। इसमें आपको Android Auto और Apple Car Play के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है। इसमें कीलेस एंट्री और फ्रंट पावर विंडो भी हैं। सेफ्टी के लिहाज से इसमें डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और EBD के साथ ABS मिलता है।
मारुति ने हाल ही में ऑल्टो का नया वेरिएंट Maruti Alto K10 को पेश किया है। जिसको कंज्यूमर बहुत पसंद कर रहे है। कार के लुक को बाहर और अंदर से अपडेट किया गया है। इसमें स्किड प्लेट्स, ओआरवीएम और रूफ माउंटेड स्पॉइलर पर ऑरेंज हाइलाइट्स हैं, जो इसे स्टैंडर्ड K10 से अलग बनाते हैं।
TOYATO GLANZA 2023 इतनी शानदार है यह कार की हर कोई है इसका दीवाना ,आप भी जानिए इसकी खासियत
Maruti Alto Car: सड़को से लेकर पहाड़ो पर भी अपनी धूम मचाती मारुति की आल्टो सुपरकार धाकड़ फीचर्स और कम कीमत ने महिंद्रा को मात देकर जमाया अपना राज