कौड़ियों के भाव मिल रही Maruti की कारें
नई दिल्ली: Second-Hand Car: बाइक-स्कूटर के बजाय कारें लाख गुना अच्छी रहती है। चाहे सर्दी हो बरसात, या गर्मी इन गाड़ियों से आराम से यात्रा की जा सकती है। हालांकि एक खास कार को खरदीने में ग्राहकों को अच्छा खासा पैसा देना पड़ता है। अच्छी इनकम हो तो जरुर होना चाहिए, जिससे अगर फाइनेंस से भी कार को खरीद रहे हैं तो EMI भरने में कोई परेशानी ना आए। हालाकि आप को बता दें कि चमचमाती हुई कार कम कीमत में भी मालिक बने सकते हैं। आप जानना चाहते हैं कैसे तो इस खबर को पूरा पढ़े हैं।
Maruti Wagon R LXI कार
Maruti Wagon R LXI कार को मारुती सुजुकी ट्रू वैल्यू (Maruti Suzuki True Value) पर लिस्ट किया गया है। बता दें कि ये कार गाजियाबाद की है। इस कार को अपना बनाने के लिए आपको 65 हजार रुपये मांगे देने होंगे। ये 2008 की मॉडल कार है और अभी तक 88521 KM चल चुकी है। ये कार पेट्रोल इंजन है। ये भी फर्स्ट ओनर कार है। लिस्ट की गई कार अच्छी कॉडिशन में हैं।
Maruti Alto LX कार
Maruti Alto LX कार को मारुती सुजुकी ट्रू वैल्यू (Maruti Suzuki True Value) पर लिस्ट किया गया है।ये कार सोनीपत में उपलब्ध है,और इसके लिए आपको 70 हजार रुपये देने होंगे।ये कार 2008 मॉडल कार है। ये कार अब तक 118641 KM चल चुकी है। ये कार पेट्रोल इंजन है। बता दे ये सेकेंड ओनर कार है। इसका नंबर सोनीपत का है। लिस्ट की गई कार अच्छी कॉडिशन में हैं। इस पर आप मोलभाव भी कर सकते हैं।
Maruti Alto LX कार
Maruti Alto LX कार को मारुती सुजुकी ट्रू वैल्यू (Maruti Suzuki True Value) पर लिस्ट किया गया है। ये कार फरीदाबाद में मिलेगी। इसके लिए आपको 65 हजार रुपये देने होंगे। ये 2009 मॉडल की कार है और अभी तक 192302 KM तक चल चुकी है। ये कार में पेट्रोल इंजन है। ये फर्स्ट ओनर कार है। यहां से इस पर आप मोलभाव भी कर सकते हैं।
Maruti Wagon R LXI कार
Maruti Wagon R LXI कार को मारुती सुजुकी ट्रू वैल्यू (Maruti Suzuki True Value) पर लिस्ट किया गया है। बता दें कि ये कार गुरुग्राम में की है, और इसके लिए आपको 70 हजार रुपये देने होंगे। ये 2007 की मॉडल कार है और अभी तक 146937 KM चल चुकी है। ये कार पेट्रोल इंजन है। साथ ही ये थर्ड ओनर कार है। । लिस्ट की गई कार अच्छी कॉडिशन में हैं।
also read
Sariya Rate: अभी है मौका, खरीद लें सरिया, आने वाले 10 दिनों में आएगी जबरदस्त तेजी
Pocket Size Projector: जेब में फिट होगा यह मिनी प्रोजेक्टर
Bob LuPone, who helped lead MCC Theater, has died at 76
Bold Web Series: आभा पॉल की ये सीरीज देखकर बिगड़ सकते हैं बच्चे