आज के समय में मार्केट में कई तरह की कार लांच हो रही है और सभी कार को लोग बेहद पसंद भी कर रहे हैं. मार्केट में लांच होने वाली सभी का रुको लोग पहली नजर में पसंद कर लेते हैं और इन सभी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट भी लोगों को लुभाते हैं.
आपको भी अगर कोई नई कार खरीदनी है और आप चाहते हैं कि कम रेट में आपको अच्छी कार मिले तो आज आपको हम ओला इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने वाले हैं. मार्केट में जल्द ही ओला इलेक्ट्रिक कार लांच होने वाली है. इसके फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आई है.
OLA electric car के फीचर्स
नई इमेज के बेस पर बात करें तो OLA की ये इलेक्ट्रिक कार टेस्ला मॉडल 3 और मॉडल एस की तरह दिख रही है. जान लें कि ये एक ट्रेडिशनल सेडान सिल्हूट है. हालांकि, इसमें पीछे की ओर एक कूप जैसा रूफ है. इसमें बॉडी पैनल्स के साथ ही एयरोडायनमिक्स के हिसाब से भी बेहतर बनाया गया है.
OLA electric car में क्या है खास?
फोटो में दिख रहा है कि कार के पिछले व्हील को दूर रखा गया है, जो कि जाहिर रूप से ओला कार के व्हीलबेस को बढ़ा देगा. संभवना है कि इसका फायदा कंपनी बड़े बैटरी पैक के प्रयोग के तौर पर आगे चलकर उठाए. लेकिन एक ट्रेडिशनल इलेक्ट्रिक कार की तरह फ्रंट ग्रिल इसमें भी नहीं दिया गया है.
गौरतलब है कि इसमें हेडलैंप असेंबली बंपर के ऊपर की ओर है. पतले और होरिजोंटल लैंप भी इसमें शामिल हैं. ये एक एलईडी लाइट के संग लाई जा सकती है. जान लें कि दोनों हेडलाइट्स को छूते हुए LED लाइट पूरे बोनट को कवर कर रही हैं. इस कार में डुअल-टोर रूफ भी है. लोगों को ये लुक काफी पसंद आ रहा है.