marigold farming
गेंदा के फूल की खेती से हर साल कमा सकते हैं 15 लाख रुपये, बढ़ेगी खेती की रोनक और होगा बड़ा मुनाफा होगा आपको डबल का केसी होगी गेंदे की खेती..? आए दिन फूलों में गेंदे का भी अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है। गेंदे की बाजार में साल भर मांग बनी रहती है। समाजिक एवं धार्मिक आयोजनों सहित शादी-विवाह मेें सजावट के काम में इका प्रयोग काफी किया जाने लगा है। इसके अलावा इसका प्रयोग औषधी निर्माण में होने से इसकी मांग काफी रहती है।
गेंदा के फूल की खेती से हर साल कमा सकते हैं 15 लाख रुपये, बढ़ेगी खेती की रोनक और होगा बड़ा मुनाफा होगा आपको डबल इसमें हर साल मामूली लागत लगाकर आप 15 लाख रुपये तक की मोटी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास 1 हेक्टेयर जमीन (Agriculture) होनी चाहिए,आपने शादी, त्योहार समेत ज्यादातर शुभ मौकों पर गेंदे के फूलों का इस्तेमाल होते हुए देखा होगा। ये फूल सजावट में तो काम आता ही है. इसमें विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है।
गेंदे के रस का इस्तेमाल
आदिवासी इसकी पत्तियों को कुचलकर रस तैयार करते हैं। इस रस की 2 बूंदों को कान मे डालने से दर्द कम हो होता है जिन्हें सिर में फोड़े-फुंसियां और घाव हो जाएं, उन्हे मैदे के साथ गेंदे की पत्तियों और फूलों के रस को मिलाकर हफ्ते में दो बार सिर पर लगाना चाहिए। इससे आराम और बहुत राहत मिलती है।
गेंदे का पौधा कैसे लगाएं
गेंदे पौधों की कैसे करें देखभाल
गेंदा के फूल की खेती से हर साल कमा सकते हैं 15 लाख रुपये, बढ़ेगी खेती की रोनक और होगा बड़ा मुनाफा जब पौधे उग जाएं तो उनके ऊपरी हिस्से को काट दें ताकि वह पौधा घना हो। अगर आप सूखे हुए फूलों को निरंतर हटाते रहते हैं तो उससे और फूल उगेंगे। पानी देते समय इस बात का ध्यान रखें कि मिट्टी को सूखने दें। बार-बार पानी देने से पाउडर जैसी फफूंदी होने लगेगी। पौधों को कभी भी ऊपर से पानी ना दें। यह ध्यान रखें कि पानी पौधों की जड़ में ही जाए और फर्टिलाइजर नियमित मात्रा में ही डालें। अनचाहे पौधों को उगने से रोकने के लिए आप पौधों के बीच में गीली खास डाल सकते हैं।
ALSO READ
Kisan Credit Card 2023 किसानो के लिए लोन पाना हुआ आसान सरकार से पाए लाखो का लोन जाने डिटेल्स
Time Management लाइफ में आसमान छूना चाहते हो तो आइए जाने कैसे करे आपने टाइम का उपयोग
marigold farming गेंदा के फूल की खेती से हर साल कमा सकते हैं 15 लाख रुपये, बढ़ेगी खेती की रोनक और होगा बड़ा मुनाफा