Homeऐग्रिकल्चरmarigold farming गेंदा के फूल की खेती से हर साल कमा सकते...

marigold farming गेंदा के फूल की खेती से हर साल कमा सकते हैं 15 लाख रुपये, बढ़ेगी खेती की रोनक और होगा बड़ा मुनाफा

marigold farming

गेंदा के फूल की खेती से हर साल कमा सकते हैं 15 लाख रुपये, बढ़ेगी खेती की रोनक और होगा बड़ा मुनाफा होगा आपको डबल का केसी होगी गेंदे की खेती..?  आए दिन फूलों में गेंदे का भी अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है। गेंदे की बाजार में साल भर मांग बनी रहती है। समाजिक एवं धार्मिक आयोजनों सहित शादी-विवाह मेें सजावट के काम में इका प्रयोग काफी किया जाने लगा है। इसके अलावा इसका प्रयोग औषधी निर्माण में होने से इसकी मांग काफी रहती है।

marigold fiesta mac 1 1
Marigold farming Marigold flower farming can earn 15 lakh rupees every year, farming will increase and there will be big profit

 

 

 

गेंदा के फूल की खेती से हर साल कमा सकते हैं 15 लाख रुपये, बढ़ेगी खेती की रोनक और होगा बड़ा मुनाफा होगा आपको डबल इसमें हर साल मामूली लागत लगाकर आप 15 लाख रुपये तक की मोटी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास 1 हेक्‍टेयर जमीन (Agriculture) होनी चाहिए,आपने शादी, त्‍योहार समेत ज्‍यादातर शुभ मौकों पर गेंदे के फूलों का इस्‍तेमाल होते हुए देखा होगा।  ये फूल सजावट में तो काम आता ही है. इसमें विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है।

 

yellow merigold flower plant 1000x1000 1
marigold farming गेंदा के फूल की खेती से हर साल कमा सकते हैं 15 लाख रुपये, बढ़ेगी खेती की रोनक और होगा बड़ा मुनाफा

गेंदे के रस का इस्‍तेमाल 

आदिवासी इसकी पत्तियों को कुचलकर रस तैयार करते हैं। इस रस की 2 बूंदों को कान मे डालने से दर्द कम हो होता है जिन्हें सिर में फोड़े-फुंसियां और घाव हो जाएं, उन्हे मैदे के साथ गेंदे की पत्तियों और फूलों के रस को मिलाकर हफ्ते में दो बार सिर पर लगाना चाहिए। इससे आराम  और बहुत राहत मिलती है।

marigold fiesta mac 1
marigold farming गेंदा के फूल की खेती से हर साल कमा सकते हैं 15 लाख रुपये, बढ़ेगी खेती की रोनक और होगा बड़ा मुनाफा

गेंदे का पौधा कैसे लगाएं 

गेंदा के फूल की खेती से हर साल कमा सकते हैं 15 लाख रुपये, बढ़ेगी खेती की रोनक और होगा बड़ा मुनाफा होगा आपको डबल का केसी होगी गेंदे की खेती..? तो जाने गेंदे की नर्सरी के लिए जमीन से 15-20 सेमी ऊंची क्यारियां तैयार कर लेना चाहिए करें। क्यारियों का आकार तीन बाय एक मीटर रखे। बीज बुआई से हले क्यारियों को 0.2 फीसदी बाविस्टीन से उपचारित करें ताकि पौध में फफूंदजनित  हानिकारक रोग न लगे। जमीन को 30 सेमी गहराई तक खोदकर भुरभुरा एवं समतल बना लें और सड़ी गोबर खाद मिलाकर फैला दें। बाद मे गेंद का रोपा डाल दे।
Ode to the Marigold
marigold farming गेंदा के फूल की खेती से हर साल कमा सकते हैं 15 लाख रुपये, बढ़ेगी खेती की रोनक और होगा बड़ा मुनाफा

गेंदे पौधों की कैसे करें देखभाल

गेंदा के फूल की खेती से हर साल कमा सकते हैं 15 लाख रुपये, बढ़ेगी खेती की रोनक और होगा बड़ा मुनाफा जब पौधे उग जाएं तो उनके ऊपरी हिस्से को काट दें ताकि वह पौधा घना हो। अगर आप सूखे हुए फूलों को निरंतर हटाते रहते हैं तो उससे और फूल उगेंगे। पानी देते समय इस बात का ध्यान रखें कि मिट्टी को सूखने दें। बार-बार पानी देने से पाउडर जैसी फफूंदी होने लगेगी। पौधों को कभी भी ऊपर से पानी ना दें। यह ध्यान रखें कि पानी पौधों की जड़ में ही जाए और फर्टिलाइजर नियमित मात्रा में ही डालें। अनचाहे पौधों को उगने से रोकने के लिए आप पौधों के बीच में गीली खास डाल सकते हैं।

ALSO READ

PM Kisan Samman Nidhi Yojna 2023 इस दिन आ सकती है 13वीं किस्त, योजना से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए इन नंबरों पर करें कॉल

Kisan Credit Card 2023 किसानो के लिए लोन पाना हुआ आसान सरकार से पाए लाखो का लोन जाने डिटेल्स

PM KISAN YOJANA :- प्रधानमंत्री लेकर आए देश के किसानों के लिए जबरदस्त खुशखबरी आने वाली इस तारीख को आ सकती है अगली किस्त जाने पुरी जानकारी !

Time Management लाइफ में आसमान छूना चाहते हो तो आइए जाने कैसे करे आपने टाइम का उपयोग

Business Ideas होना चाहते हो मालामाल तो शुरू करे बिना रिस्क के ये बिजनेस कभी नहीं होंगे फेल,जानिए आइडिया के बारे में जानें

marigold farming गेंदा के फूल की खेती से हर साल कमा सकते हैं 15 लाख रुपये, बढ़ेगी खेती की रोनक और होगा बड़ा मुनाफा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular