ब्रेकिंग न्यूज़

Mandi Bhav: गेहूं के बाद चना ने मारी छलांग, जानिए क्या है मंडी का हाल

 

Mandi Bhav Today:स्थानीय व्यापारियों का कहना है जब से गेहूं में उछाल देखा गया है, तब से लोकल गेहूं की भी डिमांड बढ़ गई है. छोटे-बड़े व्यापारी दूर-दूर से लोकल गेहूं खरीदने भोपाल मंडी में पहुँच रहे हैं.

भोपाल की कई मंडियों में गेहूं की आवक बढ़ गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक, मंडी में करीब 14 हजार क्विंटल गेहूं की आवक दर्ज की गयी है. वहीँ दूसरी ओर अच्छी क्वालिटी के गेहूं उचे दामों में बिकते नजर आ रहे हैं.

अन्नपूर्णा क्वॉलिटी गेहूं का भाव इस वक़्त मंडी में  2350 रुपए प्रति बिक रहा है. स्थानीय व्यापारियों का कहना है जब से गेहूं में उछाल देखा गया है, तब से लोकल गेहूं की भी डिमांड बढ़ गई है. छोटे-बड़े व्यापारी दूर-दूर से लोकल गेहूं खरीदने भोपाल मंडी में पहुँच रहे हैं.

लोकल गेहूं का डिमांड जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे डिमांड में बढ़त देखी जा रही है. अन्नपूर्णा क्वॉलिटी गेहूं के बाद मालवा राज क्वॉलिटी का गेहूं भी ऊंचे दामों पर मंडी में बिक रहा है. वहीँ करोंद मंडी में देसी और कांटा वैरायटी के चने की आवक में भी बढ़त देखी गयी है. बढ़त करीब 300 क्विंटल दर्ज की गई है.

भोपाल अनाज मंडी भाव  

अनाज आज की आवक (प्रति क्विंटल में
मिल क्वॉलिटी गेहूं 1950-2000 रुपए
अन्नपूर्णा क्वॉलिटी गेहूं 2050-2350 रुपए
लोकवन क्वॉलिटी गेहूं 2050-2350 रुपए
मालवा राज क्वॉलिटी गेहूं 1950-2010 रुपए
शरबती क्वॉलिटी गेहूं 3500-3800 रुपए
चना (देसी/कांटा) 4600-4700 रुपए प्रति क्विंटल

मुरैना मंडी भाव

अनाज आज का भाव
सरसों न्यूनतम 65650, अधिकतम-6920, मॉडल मूल्य-6655
गेहूं न्यूनतम 2142, अधिकतम-2168, मॉडल मूल्य-2160
बाजरा न्यूनतम-2031, अधिकतम-2681, मॉडल मूल्य-2090 (रुपए प्रति क्विंटल)

इंदौर मंडी भाव

अनाज आज का भाव
गेहूं 1200-3710 रुपए
डॉलर चना 8650-9370 रुपए
देशी चना 3356-9500 रुपए
सोयाबीन 5930-7730 रुपए
उड़द 3575-6400 रुपए
लहसुन 474-3636 रुपए
आलू 372-1354 रुपए
प्याज 129-993 रुपए

Mandi Bhav :सागर मंडी भाव

सागर अनाज मंडी में किसानों को MSP से अधिक मूल्य मिल रहा है, जिस वजह से किसानों के बीच खुशी की लहर देखी गयी है. जिस वजह से इस बार ज्यादा से ज्यादा किसान मंडी पहुँच कर अपने फसलों की बिक्री करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 तय किया गया है, जबकि सोमवार को सागर मंडी में गेहूं को न्यूनतम भाव 1900, प्रचलित भाव 2140 और उच्चतम भाव 3200 रुपए प्रति क्विंटल देखा गया. वहीँ चना का न्यूनतम भाव 4050, प्रचलित भाव 4355 और उच्चतम भाव 4525 रुपए प्रति क्विंटल देखा गया है.

अनाज आज का भाव
गेहूं 1900-3200 रुपए
चना 4050-4525 रुपए
मसूर 5875-6325 रुपए
अलसी 6850-7200 रुपए
सोयाबीन 5850-7400 रुपए
राहर 4500-5500 रुपए
उड़द 4000-4000 रुपए
बटरी 3800-4650 रुपए प्रति क्विंटल

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button