Homeब्रेकिंग न्यूज़Mandi Bhav: मंडी में दिख रहा गेहूं का जलवा, कहीं 2400 से...

Mandi Bhav: मंडी में दिख रहा गेहूं का जलवा, कहीं 2400 से 3301 रुपए तक पंहुचा भाव

एक तरफ नींबू तो वहीँ दूसरी तरफ गेहूं की बढ़ती मांग ने मंडी में हलचल बढ़ा दी है. देश में इस वक़्त तापमान बढ़ने के साथ-साथ मंडी का हाल भी तेज़ी से बढ़ता नजर आ रहा है.

एक तरफ नींबू तो वहीँ दूसरी तरफ गेहूं की बढ़ती मांग ने मंडी में हलचल बढ़ा दी है. देश में इस वक़्त तापमान बढ़ने के साथ-साथ मंडी का हाल भी तेज़ी से बढ़ता नजर आ रहा है. पिछले कुछ दिनों से गेहूं की बढ़ती मांग और आवक दोनों में इन दिनों तेज़ी देखी जा रही है.

WhatsApp Image 2022 03 24 at 4.03.42 PM

भोपाल की करोंद अनाज मंडी की बात की जाए, तो बुधवार को गेहूं की आवक में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक 12 हजार क्विंटल गेहूं मंडी में आया है. आवक बढ़ने के साथ ही गेहूं के दामों में भी बढ़त देखी गयी है.

गेहूं के इन किस्मों की बढ़ी मांग और दाम

गेहूं के कुछ किस्मों (अन्नपूर्णा क्वालिटी) का भाव 2400 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. मंडियों में हो रहे इस बदलाव के वजह से स्थाई व्यापारियों का कहना है कि अब लोकल में गेहूं खरीदने वालों की डिमांड बढ़ गई है. जिस वजह से अच्छी क्वालिटी का गेहूं ऊंचे भाव में बिक रहा है. बुधवार को भोपाल की करोंद अनाज मंडी में गेहूं की आवक दो हजार क्विंटल तक पहुंच गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, अन्नपूर्णा क्वालिटी का मंडी भाव 2050 से 2400 रुपए क्विंटल पहुँच गया है. किसानों का कहना है कि बहुत लम्बे समय के बाद हमे अच्छे माल की अच्छी कीमत मिल रही है, जिस वजह से हमें मुनाफा भी अच्छा मिल रहा है. मंडी में महज एक दिन में 100 रुपए क्विंटल तक बढ़ोतरी देखने को मिली है.

इटारसी मंडी भाव

इटारसी में सबसे ज्यादा गेहूं की 23770 क्विंटल की आवक रही है. वहीँ गेहूं का अधिकतम मूल्य 2034 रुपए तक रहा. चना समर्थन मूल्य से 500 रुपए कम और 4700 रुपए अधिकतम मूल्य पर बिका है.

अनाज आज का भाव
गेहूं 1970-2034 रुपए
चना 4133-4700 रुपए
तुअर 4000-6500 रुपए
सरसों 5781-6262 रुपए
सोयाबीन 7100-7100 रुपए
धान 2600-2600 रुपए
मूंग 4725-6119 (रुपए प्रति क्विंटल)

वहीँ बुधवार को करोंद मंडी में देसी और कांटा वैरायटी के चने की आवक करीब 500 क्विंटल रही है. जिस वजह से किसानों को 4600 से 4700 रुपए प्रति क्विंटल तक भाव मिल रहा है.

भोपाल अनाज मंडी भाव

अनाज आज की आवक
मिल क्वालिटी गेहूं 1925-1975 रुपए
अन्नपूर्णा क्वालिटी गेहूं 2050-2400 रुपए
लोकवन क्वालिटी गेहूं 2050-2300 रुपए
मालवा राज क्वालिटी गेहूं 1925-2000 रुपए
शरबती क्वालिटी गेहूं 3000-3500 रुपए
चना (देसी/कांटा) 4600-4700 (रुपए प्रति क्विंटल)

इंदौर अनाज मंडी भाव

अनाज आज का भाव
गेहूं 1750-3301 रुपए
चना 3800-9130 रुपए
डालर चना 8700-9705 रुपए
सोयाबीन 6690-7690 रुपए
आलू 188-1300 रुपए
लहसुन 189-3249 रुपए
प्याज 220-957 रुपए
मिर्ची 8910-9100 (रुपए प्रति क्विंटल)

मुरैना अनाज मंडी भाव

मुरैना अनाज मंडी में सरसों 6500 रुपए क्विंटल तक ही बिक पा रही हैं. हालाँकि जिले में सरसों की बंपर आवक देखी गयी है. गेहूं 2050 रुपए तक पहुंचा.

अनाज  न्यूनतम मूल्य  अधिकतम मूल्य 
सरसों 6500 6390 6685
गेहूं 2050 2042 2069
बाजरा 2040 1989 2143

गुना अनाज मंडी भाव

अनाज आज का भाव
गेहूं 1955-4090 रुपए
धनिया 9675-15500 रुपए
चना 4565-5870 रुपए
सरसों 5940-6370 रुपए
मसूर 5910-6355 रुपए
मटर 3900-4320 रुपए
सोयाबीन 6900-7480 रुपए
मूंग 6506-6755 रुपए
तेवडा 6300 से 6805 रुपए
जौ 1980-2150 (रुपए प्रति क्विंटल)

रीवा अनाज मंडी भाव

अनाज आज का भाव
बटरी 3815
गेहूं 1920
चना 4443
मसूर 6190
सरसों 6032 (रुपए प्रति क्विंटल)

नर्मदापुरम: पिपरिया मंडी भाव

अनाज  आज का भाव
गेहूं 1900-2011 रुपए
चना 3600-4799 रुपए
तुअर 3500-4799 रुपए
मसूर 6100-6299 रुपए
धान-(पूसा) 2700-3551 रुपए
सरसों 5000-6500 रुपए
मूंग 3450-7000 (रुपए प्रति क्विंटल)

भिंड का मंडी भाव

अनाज आज का भाव
सरसों 6350 से 6700 रुपए
गेहूं 2015 से 2061 (रुपए प्रति क्विंटल)

छिंदवाड़ा अनाज मंडी के भाव

फसल आज का भाव
गेहूं 1850-2100
मक्का 2227-2290
देशी चना 4000-4350 (रुपए प्रति क्विंटल)
रतलाम मंडी का भाव
फसल आज का भाव
शरबती गेहूं 2300 से 4700 रुपए
गेहूं लोकवन 2140-2781 रुपए
गेहूं मिल क्वालिटी 1810-2100 रुपए
चना विशाल 3850-4751 रुपए
चना इटालियन 3800-4700 रुपए
चना डालर 4500-7900 रुपए
मेथी 4300-4800 रुपए
सोयाबीन 4500 -7900 (रुपए प्रति क्विंटल)

खंडवा मंडी के भाव

फसल आज का भाव
गेहूं 1991-2271
तुअर 5201-6100
चना 4100-4450
मक्का 1900-2264 (रुपए प्रति क्विंटल)

बुरहानपुर मंडी के भाव

मक्का 1863-2375 व मॉडल दाम 2225
गेहूं 1700 से 2375 और मॉडल दाम 2030
ज्वार 1651
सोयाबीन 7270-7406
चना 3901-4475
तुअर 5100-5676
काबली 3000-6401 (रुपए प्रति क्विंटल)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular