Makka Top Variety गरीबी मिटा देंगी मक्का की ये टॉप वैरायटी 70 से 80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर देती है उपज मक्के की फसल की बुवाई करने का सोच रहे है ऐसे में हम आज खास जानकारी लेकर आये है. जैसा की मक्का एक प्रमुख खाद्य फसल है. वहीं, मक्के की खेती ज्यादातर पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में की जाती है. मक्का की खेती के लिए सभी तरह की मिट्टी उपयुक्त होती है. भारत में मुख्य रूप से मक्के की खेती आंध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में की जाती हैलेकिन एमपी, छ्त्तीसगढ़, झारखंड, गुजरात आदि में इसका काफी महत्व है. तो आइए हम www.mpmandibhav.com से जानते हैं कि मक्के की कोनसी वैरायटी है सबसे अच्छी उन्नत किस्मों वाली
पूसा हाइब्रिड 1
यह मक्का की जल्दी पकने वाली किस्म है, जो 80 से 85 दिनों में पक जाती है. इसका दाना चपटा होता है और इसकी औसत पैदावार 30 से 35 क्विंटल प्रति एकड़ होती है. इस किस्म की खेती उत्तर प्रदेश में की जाती है।
यह भी पढ़े – Old coin रातो रात करोड़पति बना सकता है ये ट्रेक्टर की तस्वीर वाला 5 रुपये का नोट , क्लिक कर देखे
एस.पी.वी – 1041
इसकी खेती मध्य प्रदेश में की जाती है. इसके दाने सफेद रंग के होते हैं. इस किस्म की फसलों को पकने में 110 से 115 दिन समय लगता है. इस किस्म की फसल से औसत पैदावार प्रति हेक्टेयर लगभग 30-32 क्विंटल होती है।
गंगा 5
मक्के की इस किस्म को तैयार होने में लगभग 90 से 100 दिन लगते हैं. प्रति हेक्टेयर जमीन से करीब 50 से 60 क्विंटल फसल प्राप्त किया जा सकता है. इस किस्म की फसल के मक्के के दाने पीले रंग के होते हैं. यह सबसे ज्याद उगाई जाने वाली किस्म है।
Makka Top Variety गरीबी मिटा देंगी मक्का की ये टॉप वैरायटी 70 से 80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर देती है उपज
डी. 941
यह संकुलित किस्म का मक्का है. इसकी खेती हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में की जाती है. प्रति हेक्टेयर जमीन से लगभग 40 से 45 क्विंटल फसल प्राप्त होता है. इसके फसल को तैयार होने में 80-85 दिन का समय लगता है।
पार्वती
मक्का की इस किस्म के पौधे मध्यम लम्बाई के एवं भुट्टे पौधे के बीच में थोड़ा ऊपर व पौधे में प्राय: दो भुट्टे लगते हैं. इसके दाने नारंगी-पीले रंग के व कठोर होते हैं. यह किस्म 110 से 115 दिनों में तैयार हो जाती है और पैदावार 14 क्विंटल प्रति एकड़ के लगभग है।
यह भी पढ़े – मोदी सरकार ने दी बड़ी ख़ुशख़बरी ,DAP और Urea के दामों में आयी जबरदस्त गिरावट जानिए आज के ताज़ा रेट